गौरतलब है कि बिचौलियों के द्वारा लगातार झारखंड सरहद से नजदीक समितियों में लगातार झारखंड से 10 से 12 रुपए प्रति किलो धान लाकर खपाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं प्रशासन भी लगातार मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही कर रहा है। बीते दिनों जहां झारखंड से लाया जा रहा धान विजयनगर पुलिस द्वारा जब्त कर बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। वहीं गुरुवार की रात एसडीएम गौतम सिंह को सूचना मिली कि महावीरगंज समिति में ट्रैक्टर से धान ले जाया जा रहा है। (Illegal paddy)
बॉर्डर पर लगातार की जा रही निगरानी
एसडीएम गौतम सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ से झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के लगने वाली सीमा पर नाका लगवा दिया गया है जहां कर्मचारी तैनात हैं। दूसरे प्रदेशों से आने वाले धान पर लगातार निगरानी की जा रही है सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने ने कहा कि बिचौलियों के द्वारा समितियों में धान खपाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।