बलरामपुर

शादी का वादा कर तहसील का बाबू 6 साल से युवती से कर रहा था बलात्कार, अब मुकरा, धमकी भी दी

Girl raped: शादी करने के वादे से मुकरने के बाद युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, युवक ने घरवालों को धमकी भी दी कि जो करना है कर लो, लेकिन नहीं करूंगा शादी, पुलिस ने दर्ज किया अपराध

बलरामपुरAug 25, 2023 / 09:38 pm

rampravesh vishwakarma

Demo pic

कुसमी. Girl raped: जाति प्रमाण पत्र बनाने आई युवती से पहचान बढ़ाकर तहसील कार्यालय में पदस्थ एक बाबू ने शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार किया। पिछले 6 साल से वह युवती से अवैध संबंध बना रहा था। जब युवती शादी करने को कहती तो वह किसी न किसी बहाने बात को टाल जाता था। इसी महीने जब युवती ने उस पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह साफ मुकर गया। यही नहीं, 20 अगस्त को उसने युवती के घर जाकर उसे व उसके परिजनों को धमकी भी दी कि जो करना है कर लो, शादी नहीं करूंगा। युवती ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। अपराध दर्ज होते ही युवक फरार हो गया। पुलिस युवक (बाबू) की खोजबीन में जुट गई है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला निवासी 25 वर्षीय एक युवती ने तहसील में पदस्थ बाबू द्वारा शादी का झांसा देकर 6 साल से बलात्कार की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। युवती ने बताया है कि वर्ष 2015 में तहसील कार्यालय शंकरगढ़ में अपना जाति व निवास प्रमाण पत्र बनवाने गई थी।
इस दौरान वहां पदस्थ बाबू 30 वर्षीय अंजू अनुप कुमार एक्का से उसकी पहचान हुई थी। 3 जनवरी 2017 को घिर्रा मेला में फिर उससे मुलाकात हुई। इसके बाद से दोनों मोबाइल से बात करने लगे। युवती ने बताया कि 15 फरवरी 2017 को युवक ने उसे अपने शासकीय आवास में बुलाकर कहा कि वह उससे प्यार करता है।
इस दौरान उसने शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद से वह उसे गांव से अक्सर अपने शासकीय आवास में लाकर बलात्कार करता रहा। जब उसका अंबिकापुर में तबादला हो गया तो वह वहां के एक होटल में ले जाकर भी बलात्कार करता था।

ऑडिट के नाम पर जनपद के बाबू का इंजीनियर से रिश्वत मांगते ऑडियो वायरल, बोला- सब दे रहे हैं, चंदा मांगा हूं भीख नहीं


शादी की बात से मुकरा, युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट
युवती ने पुलिस को बताया कि वह जब भी युवक से शादी करने कहती थी तो वह बात टाल जाता था। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह शादी करने से साफ मुकरते हुए कहा कि मैं अब तुमसे शादी नहीं करूंगा। तुमको जहां जाना है, जो करना है कर लो।
युवती ने बताया कि इसी महीने 20 अगस्त को आरोपी अपने दोस्तों व परिजनों के साथ उसके घर पहुंचा और पिता और परिजनों के सामने ही धमकी देते हुए कहा कि तुमसे शादी नहीं करूंगा। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है। इधर आरोपी को जब पता चला कि उसके खिलाफ अपराध दर्ज हो गया है तो वह शासकीय आवास छोडक़र फरार हो गया।

Hindi News / Balrampur / शादी का वादा कर तहसील का बाबू 6 साल से युवती से कर रहा था बलात्कार, अब मुकरा, धमकी भी दी

लेटेस्ट बलरामपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.