विस उपचुनाव: चित्रकोट में नए चेहरे और दंतेवाड़ा में ओजस्वी मंडावी पर दांव खेलने की BJP कर रही तैयारी
इसके बाद युवक वहां से चला गया था, लेकिन जब गांव व समाज के लोगो को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पंचायत बैठाकर युवती के पिता को हर्जाना भरने के लिए दबाव बनाया। हर्जाने में समाज के लिए बतौर बकरा, नकदी व खाने-पीने का इंतजाम करने को कहा गया। समाज की मांगें पूरी नही होने पर समाज से बहिष्कृत कर हुक्का-पानी बंद करने का फरमान सुनाया गया था।दोनों बहनों से 30 हजार लेकर बोला- चलो दिलवाता हूं सरकारी नौकरी, फिर दो महीने तक किया दुष्कर्म
सुसाइड नोट में उसने प्रताडि़त करने वाले कुछ लोगों के नाम का भी जिक्र किया था। इसी आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और कोदवा गांव के बोधन राम, मौर्या उर्फ संत कुमार व अर्जुन के खिलाफ धारा 306, 327, 34 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।Click & Read More Chhattisgarh News.