शराब के नशे में चूर अधीक्षक ने आश्रम में रात को बच्चों से की हैवानियत, रो-रोकर बताया दर्द
अधीक्षक की हैवानियत से एक बालक हो गया था बेहोश, बच्चों के
अभिभावकों व ग्रामीणों ने कलक्टर व सहायक आयुक्त से की आश्रम अधीक्षक की
शिकायत, पद से हटाए गए अधीक्षक
children reached to complain
बासेन. बालक आश्रम में पदस्थ एक अधीक्षक ने गुरुवार की रात शराब के नशे में बच्चों के साथ हैवानियत की। उसने आश्रम के कई बच्चों को लात-मुक्के से इतना मारा कि उनकी स्थिति गंभीर हो गई। मारपीट में एक बालक बेहोश हो गया था। उसे ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार की सुबह जब जनप्रतिनिधि आश्रम पहुंचे तो बच्चों ने रो-रोकर अपने साथ हुई घटना बयां की। इसके बाद बच्चों के अभिभावकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मामले की शिकायत कलक्टर व सहायत आयुक्त से की। उन्होंने आश्रम अधीक्षक को पद से बर्खास्त नहीं किए जाने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं प्रशासन द्वारा आश्रम अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम पंचायत झलरिया में बालक आश्रम स्थित है। यहां गणेश राम भगत को अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। गुरुवार की रात अधीक्षक शराब के नशे में आश्रम में पहुंचा और बेवजह बच्चों से मारपीट करने लगा।
इस दौरान उसने लात-मुक्के से बच्चों को इतना मारा कि एक बालक अजीत कुमार बेहोश हो गया। उसकी गंभीर स्थिति को देख रात में ही उसे बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इधर बच्चों से मारपीट करने के बाद अधीक्षक आश्रम छोड़कर बलरामपुर फरार हो गया। शुक्रवार की सुबह जब इसकी खबर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री कुलदीप यादव व अजजा मंडल महामंत्री राजकुमार सिंह व प्रचार-प्रसार मंत्री अमित श्रीवास्तव को हुई तो वे आश्रम पहुंच गए। यहां बच्चों ने उनसे रो-रोकर सारी बातें बताईं।
कलक्टर से शिकायत के बाद अधीक्षक व भृत्य निलंबित
भाजयुमो पदाधिकारियों ने बच्चों की बात सुनकर करीब 50 बच्चों व उनके अभिभावकों को साथ लेकर कलक्टर व सहायक आयुक्त के पास अधीक्षक की शिकायत लेकर पहुंचे। उन्होंने आश्रम अधीक्षक की इस हैवानियत के लिए उसे तत्काल पद से बर्खास्त करने की मांग की।
इधर प्रशासन ने बच्चों व उनके अभिभावकों की शिकायत पर अधीक्षक गणेश भगत व व भृत्य बुधन राम को निलंबित कर लिया है। वहीं आश्रम का प्रभार शिक्षक प्रकाश टोप्पो को सौंपा है।
हमेशा शराब के नशे में रहता है धुत
ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में बताया है कि आश्रम अधीक्षक गणेश भगत हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है। वह आए दिन बच्चों से मारपीट करता था। वहीं बच्चों का कहना है कि अधीक्षक कई बार उनसे मारपीट कर चुके हैं लेकिन वे डर से यह बात किसी से नहीं बताते थे। बच्चों ने बताया कि रात में अधीक्षक ने कुछ बच्चों को लात से इतना मारा कि वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर फेंका जा रहे थे।
Hindi News / Balrampur / शराब के नशे में चूर अधीक्षक ने आश्रम में रात को बच्चों से की हैवानियत, रो-रोकर बताया दर्द