बलोदा बाज़ार

Balodabazar Violence: विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ी, 30 सितंबर तक जेल में रहेंगे…

Balodabazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को 17 को ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही है।

बलोदा बाज़ारSep 18, 2024 / 12:16 pm

Love Sonkar

Balodabazar Violence: 10 जून को बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को 17 को ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही है। (Balodabazar Violence) इसी सिलसिले में भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था। शनिवार 17 अग्रस्त को दिनभर चले हाई वोल्टेज सियासी ड्रामे के बाद पुलिस ने देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर बलौदाबाजार सीजेएम कोर्ट में देर रात पेशी के बाद रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया।
Balodabazar Violence: जेल जा रहे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, जमकर हुआ हंगामा

पुलिस के अनुसार देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। बलौदा बाजार हिंसा मामले में दोषी बनाए गए विधायक देवेंद्र यादव की छठवीं पेशी 17 सितंबर मंगलवार को बलौदा बाजार सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। (Balodabazar Violence) बता दें कि पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।
देवेंद्र के वकील 10 सितंबर को देवेंद्र यादव की पहली जमानत की अर्जी बलौदा बाजार सीजेएम कोर्ट में लगाई थी जिस पर सीजेएम कोर्ट ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं कहकर बेल अर्जी को 10 सितंबर को खारिज किया। जिसके बाद फिर विधायक के वकील ने बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की सत्र न्यायालय में लगी जमानत अर्जी लगाई जिसकी बहस एवं सुनवायी 18 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय में होगी।

Balodabazar Violence: अब तक का घटनाक्रम

देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी -17 अगस्त

देवेन्द्र यादव की सीजेएम कोर्ट बलौदा बाजार में 17 की देर हुई सुनवाई

5 बार सेंट्रल जेल से ऑनलाइन वीसी कनेक्ट कर हुई थी पेशी
देवेंद्र यादव के दूसरी पेशी – 20 अगस्त

देवेंद्र यादव की तीसरी पेशी- 27 अगस्त

3 सितंबर को चौथी पेशी

9 सितंबर को पांचवी पेशी

17 सितंबर यानी मंगलवार को देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड समाप्त होने वाली थी, मंगलवार को छठवीं पेशी में 30 सितंबर तक और सेंट्रल जेल में रहेंगे विधायक।

Hindi News / Baloda Bazar / Balodabazar Violence: विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ी, 30 सितंबर तक जेल में रहेंगे…

लेटेस्ट बलोदा बाज़ार न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.