crime news: मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को प्रार्थी गंगेश सोनवानी निवासी ग्राम रिसदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह अपने साथियों के साथ ग्राम ढाबाडीह में
छत्तीसगढ़ नाचा का प्रोग्राम देखने गया था। जो नाच देखने के बाद सुबह करीब 4 बजे ग्राम ढाबाडीह के दोनों आरोपी दीनू टंडन और रामाधार टंडन द्वारा उसके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे और अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों द्वारा अपने हाथ में रखे धारदार चाकू से प्रार्थी के साथी हरियाली सोनवानी और संदीप को मारपीट किए हैं।
crime news: धारदार चाकू के वार से संदीप को गंभीर चोट आई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में धारा 109, 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों दीनू टंडन (21) और रामाधार टंडन (40), दोनों निवासी परसावनी थाना पलारी को गिरफ्तार किया गया।