Balodabazar Violence: जेल जा रहे युवा कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, जमकर हुआ हंगामा पुलिस के अनुसार देवेंद्र यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है। बलौदा बाजार हिंसा मामले में दोषी बनाए गए विधायक देवेंद्र यादव की छठवीं पेशी 17 सितंबर मंगलवार को बलौदा बाजार सीजेएम कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।
(Balodabazar Violence) बता दें कि पुलिस ने देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने की मांग की थी जिस पर कोर्ट ने उनकी रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ा दी है।
देवेंद्र के वकील 10 सितंबर को देवेंद्र यादव की पहली जमानत की अर्जी बलौदा बाजार सीजेएम कोर्ट में लगाई थी जिस पर सीजेएम कोर्ट ने कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं कहकर बेल अर्जी को 10 सितंबर को खारिज किया। जिसके बाद फिर विधायक के वकील ने बलौदा बाजार हिंसा आगजनी मामले में विधायक देवेंद्र यादव की सत्र न्यायालय में लगी जमानत अर्जी लगाई जिसकी बहस एवं सुनवायी 18 सितंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय में होगी।
Balodabazar Violence: अब तक का घटनाक्रम
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी -17 अगस्त देवेन्द्र यादव की सीजेएम कोर्ट बलौदा बाजार में 17 की देर हुई सुनवाई 5 बार सेंट्रल जेल से ऑनलाइन वीसी कनेक्ट कर हुई थी पेशी देवेंद्र यादव के दूसरी पेशी – 20 अगस्त देवेंद्र यादव की तीसरी पेशी- 27 अगस्त 3 सितंबर को चौथी पेशी 9 सितंबर को पांचवी पेशी 17 सितंबर यानी मंगलवार को देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड समाप्त होने वाली थी, मंगलवार को छठवीं पेशी में 30 सितंबर तक और सेंट्रल जेल में रहेंगे विधायक।