scriptहड़ताल में थे कर्मचारी, शासन से आया आदेश, कलेक्टर ने 29 राशन दुकान के कर्मचारियों को किया ससपेंड | Collector suspended 29 rashan dukan | Patrika News
बलोदा बाज़ार

हड़ताल में थे कर्मचारी, शासन से आया आदेश, कलेक्टर ने 29 राशन दुकान के कर्मचारियों को किया ससपेंड

Chhattisgarh News : शासन से प्राप्त निर्देश के अनुरूप कलेक्टर चंदन कुमार ने गुरुवार को शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संचालन करने वाली कुल 29 हड़ताली सेवा सहकारी समितियों की आईडी को निलंबित कर दिया है।

बलोदा बाज़ारJun 16, 2023 / 05:59 pm

चंदू निर्मलकर

हड़ताल में थे कर्मचारी, शासन से आया आदेश, कलेक्टर ने 29 राशन दुकान की समितियों को किया ससपेंड

हड़ताल में थे कर्मचारी, शासन से आया आदेश, कलेक्टर ने 29 राशन दुकान की समितियों को किया ससपेंड

Chhattisgarh News : शासन से प्राप्त निर्देश के अनुरूप कलेक्टर चंदन कुमार ने गुरुवार को शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संचालन करने वाली कुल 29 हड़ताली सेवा सहकारी समितियों की आईडी को निलंबित कर आसपास के राशन दुकानों में संलग्नीकरण किया गया है। इस तरह यह संख्या 18 बढ़कर 47 हो गई है। गुरुवार को एसडीएम बलौदा बाजार, सिमगा व गिरौदपुरी ने आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें

प्यार में खाए थे जीने-मरने की कसमें, जब नहीं बनी बात तो दोनों ने किया ये काम, इस हालत में मिली डेडबॉडी

जिसके तहत बलौदा बाजार अनुविभाग के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान सेवा सहकारी समिति लवन 1 व 2, डमरू, डमरू नवापारा, लाहोद गिंदोला, लाहोद बिटकुली, लाहोद खटियापाटी, करमदा, सरखोर पंडरिया, सरखोर को निलंबित किया गया है।
– इसी तरह सिमगा अनुविभाग अंतर्गत जांगड़ा, केसली, बिटकुली, खपराडीह, चण्डी, रोहरा, संजारी नवागांव, चौरेंगा, सिनोधा व लावर को निलंबित किया गया है।

– इसी तरह गिरौदपुरी अनुविभाग अंतर्गत डेराडीह, कोटियाडीह, नरधा, मटिया, टुण्डरा, मानाकोनी, सलिहाभाठा, थरगांव व नगेड़ी को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें

Mungeli Road Accident : भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, पति-पत्नी की हालत गंभीर

यहां किया गया है संलग्नीकरण

राशनकार्डधारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए इनका संलग्नीकरण इस प्रकार किया गया है। लवन 1 व 2 का स्मृति महिला स्व सहायता समूह डमरू व डमरू नवापारा को सुढेली, लाहोद गिंदोला का धारासिंव, (cg hindi news) लाहोद बिटकुली व लाहोद खटियापाटी को धनगांव, करमदा को गैतरा, सरखोर पंडरिया को सरखोर, सरखोर को शिवम महिला स्व सहायता समूह करदा में संलग्न किया गया है। इसी तरह जांगड़ा को बिलाईडबरी, केसली को गोरदी, बिटकुली को लोहारी, (cg news today) खपराडीह को पड़कीडीह, चण्डी को रवेली, रोहरा को कोलिहा, संजारी नवागांव को लिमतरा, चौरेंगा को हरिनभट्ठा, सिनोधा को जरौद वं लावर को मनोहरा में संलग्न किया गया है। इसी तरह डेराडीह को कोट रा, कोटियाडीह को नवरंगपुर, नरधा को दर्रा म, मटिया को मड़वा, (chhattisgarh news) टुण्डरा को टुण्डरा दुकान क्रमांक 521017029, मानाकोनी को दर्रा म, सलिहाभाठा को कंजीया, थरगांव को कुशगढ़ व नगेड़ीी को बिलारी ज में संलग्न किया गया है।

Hindi News / Baloda Bazar / हड़ताल में थे कर्मचारी, शासन से आया आदेश, कलेक्टर ने 29 राशन दुकान के कर्मचारियों को किया ससपेंड

ट्रेंडिंग वीडियो