scriptरेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 6 चैन माउंटेड मशीन सहित 57 वाहन जब्त | Action against those illegally excavate transport sand | Patrika News
बलोदा बाज़ार

रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 6 चैन माउंटेड मशीन सहित 57 वाहन जब्त

Illegal Transportation of Sand: राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार शुक्रवार दरम्यानी रात ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत, मुरुम, चूना पत्थर समेत अन्य खनिजों का उत्खनन, परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। टीम ने रात भर के भीतर पांच दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है।

बलोदा बाज़ारFeb 17, 2024 / 05:42 pm

Shrishti Singh

Illegal Transportation of Sand

Illegal Transportation of Sand

Chhattisgarh News: राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार शुक्रवार दरम्यानी रात ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रेत, मुरुम, चूना पत्थर समेत अन्य खनिजों का उत्खनन, परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। टीम ने रात भर के भीतर पांच दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है। इस कार्रवाई को लेकर दावा किया जा रहा है कि जिला निर्माण पश्चात अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
यह भी पढ़ें

PM मोदी और अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़, 22 फरवरी को हो सकती है अहम बैठक



इस कार्रवाई के बाद प्रश्न उठना भी लाजमी है। जिले के रेत घाटों से रेत, पत्थर, मुरुम आदि को लेकर बीते कई सालों से शिकायत की जाती रही है। ज्यादा शिकायत आने पर खनिज विभाग द्वारा इक्का-दुक्का ही कार्रवाई करता रहा है। लेकिन गुरूवार रात की कार्रवाई एक बड़ी कार्रवाई होना क्षेत्र में चर्चा की विषय बना हुआ है। जिले के रेत घाटों से अवैध रूप से बड़े पैमाने पर रेत खनन की शिकायत सीएम हाऊस तक हो चुकी है, जिसके बाद बड़ी कार्रवाई कर नजीर प्रस्तुत किया गया है।
वहीं नगर में एक चर्चा यह भी है कि रेत खदानों से लेकर जिले के मुरुम, पत्थर खदानों तक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के चहेते ठेकेदारों का बोलबाला है। लिहाजा सरकार बनने के बाद नई सरकार की धमक के लिहाज से एक बड़ी कार्रवाई किया जाना जरूरी था, जो गुरुवार को की गई है। अब बड़ा सवाल है कि कार्रवाई के बाद पुरानी सरकार के चहेतों को हटाकर अपने चहेतों को उपकृत न किया जाए। कार्रवाई के बाद एक ओर जहां संबंधित ग्राम के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है वहीं आगामी दिनों में भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार किए जाने की भी मांग उठने लगी है।
विभाग ने 6 चैन माउण्टेड मशीनों पर जब्ती की कार्रवाई

राज्य शासन द्वारा समय-समय पर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर समुचित रोकथाम हेतु जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला खनिज टॉस्क फोर्स के सदस्यों के रुप में राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर संयुक्त कार्यवाही की गई। इसमें खनिज रेत, मुरुम, चूना पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलग्न वाहनों एवं मशीनों पर कठोर कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 51 खनिजों का अवैध परिवहन कर रहे वाहनों सहित अवैध खनन में प्रयुक्त हो रहे 6 चैन माउण्टेड मशीनों पर जब्ती की कार्रवाई की गई है।
अवैध परिवहन कर रही 22 गाड़ियों में प्रकरण दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार बलौदा बाजार के द्वारा बिना खनिज अभिवहन परिपत्र के खनिज रेत के अवैध परिवहन कर रही 22 गाड़ियों में अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी तरह पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम दतान ख में रात्रि में खनिज रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न 2 चैन माउन्टेड मशीन को खनिज विभाग के साथ जब्त व सीलबन्द करते हुए 3 हाईवा जो कि नदी में रेत भराई का कार्य करते समय जब्त कर वाहन चालकों के भाग जाने पर रेत खदान संचालक को सुपूर्द किया गया है।
यह भी पढ़ें

छात्राओं को कमरे के अंदर ले जाकर प्रधान पाठक करता था घिनौनी हरकत, खुलासा होने पर गायब.. अब तक मिल रहा वेतन

सिनोधा में 8 रेत से भरी हाईवा जब्त किया

इसी प्रकार कसडोल तहसील अंतर्गत ग्राम भदरा में रात्रि में खनिज रेत के अवैध उत्खनन में संलग्न 3 चेन माउन्टेड मशीन को जब्त व सील किया जाकर सुरक्षार्थ ग्राम भदरा में रखा गया है तथा ग्राम भदरा एवं सिनोधा में 8 रेत से भरी हाईवा जब्त किया जाकर थाना कसडोल में सुरक्षार्थ रख गया है। तहसीलदार लवन के द्वारा खनिज रेत 8 हाईवा जब्त कर थाना लवन में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसी के साथ खनिज विभाग के अमला के द्वारा भी खनिज रेत के 4 हाईवा जब्त कर थाना लवन में ही सुरक्षार्थ रखा गया है।
तहसीलदार टुण्ड्रा एवं भाटापारा के द्वारा 3-3 वाहनों पर अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज कर खनिज मुरुम के अवैध खनन में प्रयुक्त हो रहे चैन माउण्टेड मशीन को जब्त किया जाकर संबंधित थाने में सुरक्षार्थ रखा गया है। सभी वाहनों एवं मशीनों के विरुद्ध खान एवं खनिज विकास और विनियमन अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गई है जिनमें नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश खनिज विभाग को दिए गए हैं।

Hindi News / Baloda Bazar / रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 6 चैन माउंटेड मशीन सहित 57 वाहन जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो