scriptबोरवेल में मिट्टी धंसने से 25 फिट नीचे गड्ढे में गिरे 3 मजदूर, एक की मौत…8 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला शव | Youth buried 25 feet under bore due to mudslide, dies Balod News | Patrika News
बालोद

बोरवेल में मिट्टी धंसने से 25 फिट नीचे गड्ढे में गिरे 3 मजदूर, एक की मौत…8 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला शव

3 laborers fell in borewell in Balod: जिले के गुरुर में बाड़ी में बोर खनन करते समय अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे बोर खनन कर रहे 3 ग्रामीण 25 फीट गहरे गड्ढे में दब गए।

बालोदSep 05, 2023 / 04:23 pm

Khyati Parihar

3 laborers fell in borewell in Balod

बोरवेल में 3 मजदूर गिरे

3 workers fell in borewell: बालोद। जिले के गुरुर में बाड़ी में बोर खनन करते समय अचानक मिट्टी धंस गई, जिससे बोर खनन कर रहे 3 ग्रामीण 25 फीट गहरे गड्ढे में दब गए। इसमें से एक की मौत हो गई और दो ग्रामीण किसी तरह निकलने में सफल रहे।
घटना तीन सितंबर की देर शाम ग्राम खैरडीगी की है। 35 वर्षीय मृतक रामकुमार का शव रात्रि 1.38 बजे बाहर निकाला गया। परिजनों के (Balod News) मुताबिक रामकुमार घर के 2 अन्य सदस्य के साथ बोर के गड्ढे में जाकर काम कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी धंस गई।
यह भी पढ़ें

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किडनैपिंग, मरीज समेत 3 लोगों को आधी रात बिस्तर से उठाया, फिर… मचा हड़कंप

एनडीआरएफ ने गड्ढे से निकाला शव

पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने जिला प्रशासन से बात कर एनडीआरएफ की मदद मांगी। आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल को कब्जे में लेकर काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। इसके (CG Hindi News) पहले प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीण गड्ढे से मिट्टी को हटाकर शव को बाहर निकालने का प्रयास करते रहे।

Hindi News / Balod / बोरवेल में मिट्टी धंसने से 25 फिट नीचे गड्ढे में गिरे 3 मजदूर, एक की मौत…8 घंटे बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला शव

ट्रेंडिंग वीडियो