scriptCG Accident: मार्निंक वॉक पर निकले युवक की मौत, तेज रफ़्तार हाइवा चालक रौंद कर फरार | speeding highway driver runs him over and runs away | Patrika News
राजनंदगांव

CG Accident: मार्निंक वॉक पर निकले युवक की मौत, तेज रफ़्तार हाइवा चालक रौंद कर फरार

CG Accident: मार्निंग वाक में निकले एक युवक को तेज रफ्तार हाइवा द्वारा रौंदने से मौके पर युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है।

राजनंदगांवOct 09, 2024 / 01:10 pm

Love Sonkar

CG accident
CG Accident: डोंगरगांव थाना क्षेत्र के कुमरदा गांव में मार्निंग वाक में निकले एक युवक को तेज रफ्तार हाइवा द्वारा रौंदने का मामला सामने आया है। घटना में युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।
यह भी पढ़ें: CG Accident News: दर्दनाक हादसा! पिता के सामने बेटी को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमरदा निवासी 14 वर्षीय दावेन्द्र कुमार ठाकुर पिता पुरन लाल ठाकुर सोमवार सुबह पौने 3 बजे रोज की तरह मार्निग वाक में गया हुआ था। इस दौरान कुमरदा अंबागढ़ चौकी मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार हाइवा ने दावेन्द्र कुमार को रौंद कर मौके से फरार हो गया।
घटना में गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी दावेन्द्र के साथ मार्निग वाक में गए अन्य युवकों ने उनके परिजनों व पुलिस को दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्ट मार्टंम के लिए भेज कर आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Accident: मार्निंक वॉक पर निकले युवक की मौत, तेज रफ़्तार हाइवा चालक रौंद कर फरार

ट्रेंडिंग वीडियो