scriptदर्दनाक हादसा! कार सवार परिवार हुआ हादसे का शिकार, पत्नी की मौत, पति और मासूम को आई गंभीर चोट | Tragic accident! A family traveling in a car became a victim of an accident | Patrika News
बालोद

दर्दनाक हादसा! कार सवार परिवार हुआ हादसे का शिकार, पत्नी की मौत, पति और मासूम को आई गंभीर चोट

CG Accident News: बालोद जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसे का शिकार हुए दंपत्ती, दरअसल इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति और तीन साल की मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बालोदJan 27, 2025 / 11:50 am

Shradha Jaiswal

cg accident news
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसे का शिकार हुए दंपत्ती, दरअसल इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति और तीन साल की मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव की है। इस घटने में महिला की मौत हो गयी है वहीँ पति और मासूम बच्ची को गंभीर छोटे आई है।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: महिला की मौत

घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर हादसेस्थल पर पहुुंची। जानकारी के मुताबिक, पति, पत्नी और बच्ची कार में सवार होकर लाटाबोड़ से घोठिया आ रहे थे। इस दौरान कार अज्ञात वाहन से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई। जिसमे पत्नी की जान चली गयी और पति और बच्ची को काफी चोट आई है। वहीं तीन साल के मासूम बच्ची और पिता गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद मासूम बच्ची को राजनांदगांव रेफर किया गया है।

Hindi News / Balod / दर्दनाक हादसा! कार सवार परिवार हुआ हादसे का शिकार, पत्नी की मौत, पति और मासूम को आई गंभीर चोट

ट्रेंडिंग वीडियो