इस बार जिले में अक्षय तृतीया पर हुई 260 से अधिक शादियां
जिले की बात करें तो अक्षय तृतीया पर इस साल 260 से अधिक शादियां हुई हैं। वहीं महिला बाल विकास व बाल विवाह रोकथाम की टीम ने भी 150 से अधिक शादी घरों का निरीक्षण किया व दूल्हा-दुल्हन के उम्र का सत्यापन किया गया। दूल्हा-दुल्हन के आधार कार्ड, अंकसूची मांगी गई, जिसमें जन्मदिन के आधार पर शुक्रवार को 3 व गुरुवार को एक बाल विवाह के मामले सामने आए।
ये हैं शादी के रोचक किस्से
जिले के डौंडी ब्लॉक के एक गांव में लड़की की शादी हो रही थी। अक्षय तृतीया पर बारात आने वाली थी। दुल्हन ने हाथों में मेहंदी रचाई थी। वहीं जब रात में ही बाल विवाह रोकथाम की टीम को लड़की की उम्र 16 साल होने की जानकारी मिली तो रात डेढ़ बजे ही विवाह स्थल पहुंचकर शादी रोकवा दी। यहां बारात गुंडरदेही ब्लॉक से शुक्रवार को आने वाली थी पर अब दोनों पक्ष का काउंसिलिंग कराई गई। अब दोनों की शादी दो साल बाद होगी, जब लड़की की उम्र 18 साल हो जाएगी।
झलमला की हर्षवती बारहवीं की टॉप फाइव में, दसवी में 11 ने मेरिट सूची में बनाया स्थान
बारात गाड़ी सजकर तैयार, दूल्हा के गाड़ी में बैठने से पहले शादी रोकी
गुंडरदेही ब्लॉक के एक गांव में युवती की शादी हो रही थी। यहां दुल्हन की उम्र तो 18 साल यानी शादी करने योग्य थी। लेकिन होने वाला दूल्हा, जो दुर्ग जिले के एक गांव से आने वाला था, उसकी उम्र 21 साल से कम निकली। यहां दूल्हा का बारात वाहन सजकर तैयार था व दूल्हे के कार में बैठने से पहले ही विभाग की टीम को पता चला की उम्र कम है तो दुर्ग महिला बाल विकास की टीम को सूचना देकर टीम ने यह विवाह रूकवा दी। यहां दूल्हा 20 साल का था। टीम ने दोनों पक्ष को समझाया और शादी को एक साल बाद करने, जब युवक की उम्र 21 साल हो जाए, तब करने की समझाइश दी, जिस पर परिजनों ने सहमति जाहिर की।
झलमला की हर्षवती बारहवीं की टॉप फाइव में, दसवी में 11 ने मेरिट सूची में बनाया स्थान
राजनांदगांव से आने वाली थी बारात, दूल्हा निकला 20 साल का, रोकनी पड़ी शादी
डौंडी ब्लॉक के एक गांव में बारात आने की तैयारी चल रही थी। अक्षय तृतीया पर जब टीम ने निरीक्षण किया तो यहां दुल्हन की उम्र तो ठीक थी पर दूल्हा जो राजनांदगांव से बारात लेकर आने वाला था, उसकी उम्र 21 वर्ष से कम थी, जिसके बाद टीम ने शादी रुकवा दी। अब दोनों की शादी युवक के 21 साल होने के बाद ही की जाएगी।
कवर्धा से आने वाली थी बारात, दूल्हा की उम्र कम
वहीं चौथा मामला 9 मई का है, जहां कवर्धा से अर्जुंदा क्षेत्र के एक गांव में बारात आने वाली थी। पर बारात आने से एक दिन पहले टीम को पता चला की दूल्हा 20 साल का है। इसलिए शादी रोक दी गई।
9 साल में रोके 35 बाल विवाह
जिले की बात करें तो बाल विवाह कराने के प्रयास के मामले 9 साल में 35 मामले सामने आए हैं। हालांकि टीम की सक्रियता से बाल विवाह होने से बच गया। वहीं इस साल बाल विवाह रोकने के 4 मामले सामने आए हैं।