बालोद

12वीं का परिणाम 91.17 प्रतिशत और दसवीं का 81.85 प्रतिशत रहा

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी किया। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जिले के 11 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है।

बालोदMay 10, 2024 / 07:13 pm

Chandra Kishor Deshmukh

1oth-12th result माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम जारी किया। इस बार भी बेटियों ने बाजी मारी है। हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में जिले के 11 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है, वहीं हायर सेकंडरी स्कूल में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल झलमला की हर्षवती ने प्रदेश में पांचवां स्थान बनाया है। बारहवीं में जिले का परीक्षा परिणाम 91.17 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 81.85 प्रतिशत रहा। साथ ही प्रदेश में बालोद जिले का परीक्षा परिणाम बारहवी में पांचवें व दसवीं में बारहवें स्थान पर रहा।

Video देखें :

झलमला की हर्षवती बारहवीं की टॉप फाइव में, दसवी में 11 ने मेरिट सूची में बनाया स्थान

जिले से कक्षा दसवी के इन विद्यार्थियों ने भी मेरिट में बनाया अपना स्थान

प्रियदर्शनी स्कूल अर्जुंदा के राहुल गंजीर ने 98.17 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनेली की छात्रा जिज्ञासा ने 98 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां, संस्कार शाला बालोद के लुकेश कुमार राजपूत ने 97.83 अंक लेकर छठवां, शासकीय हाई स्कूल करहीभदर के तोषण कुमार ने 97.50 प्रतिशत अंक लेकर आठवां, शासकीय हाईस्कूल भानपुरी के खोमेंद्र ने आठवां, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल आमापारा बालोद की खुशी टुवानी ने 97.33 प्रतिशत अंक लेकर 9वां, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल अर्जुंदा की हेमप्रज्ञा साहू व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंडेरा के ऋतिक देवांगन ने 97.17 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें

झलमला की हर्षवती बारहवीं की टॉप फाइव में, दसवी में 11 ने मेरिट सूची में बनाया स्थान

हायर सेकंडरी में 266 विद्यार्थी हो गए फेल

माध्यमिक शिक्षा मंडल अंतर्गत हायर सेकंडरी बोर्ड में 3459 बालक व 4996 बालिका सहित 8455 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 3051 बालक व 4653 बालिकाओं सहित 7704 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 1717 बालक व 3187 बालिकाओं सहित 4904 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 1240 बालक, 1415 बालिका सहित 2655 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, 94 बालक, 51 बालिका सहित 145 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 249 बालक, 231 बालिका सहित 480 विद्यार्थी पूरक और 156 बालक व 108 बालिका सहित कुल 266 विद्यार्थी फेल हो गए। पांच विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम रोका गया। बालक का परीक्षा परिणाम 88.23 व बालिकाओं का परिणाम 93.20 प्रतिशत रहा। जिले का परीक्षा परिणाम 91.17 प्रतिशत रहा। जिले में कक्षा दसवीं व बारहवीं मिलाकर कुल 12 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया। 9 विद्यार्थी सरकारी स्कूल और दो विद्यार्थी निजी स्कूल के हैं। इसमें 5 बालक व 7 बालिका हैं।

हाई स्कूल में 8931 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 4905 बालक व 6007 बालिका सहित 10912 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 3777 बालक व 5154 बालिकाओं सहित 8931 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 1694 बालक व 2919 बालिकाओं सहित 4613 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 1769 बालक, 2050 बालिका सहित 3819 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, 214 बालक, 185 बालिका सहित 399 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 371 बालक, 369 बालिका सहित 740 विद्यार्थी पूरक एवं 756 बालक व 484 बालिका सहित कुल 1240 विद्यार्थी फेल हो गए। दो विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम रोका गया। बालक का परीक्षा परिणाम 77.01 व बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 85.69 रहा। जिले का परीक्षा परिणाम 81.85 प्रतिशत रहा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / 12वीं का परिणाम 91.17 प्रतिशत और दसवीं का 81.85 प्रतिशत रहा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.