हर कलेक्टर ने मोड़ा मुंह, पुरातत्व विभाग भी मौन
जिला बनने के बाद उम्मीद थी कि संग्रहालय को एक नई पहचान मिलेगी। इसे समझने लोग आएंगे। जिला प्रशासन र्भी बेहतर कदम उठा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी तक जिले में जितने भी कलेक्टर आए सभी ने इससे मुंह मोड़ लिया।
हरियाणा जाने निकली नाबालिग, दिल्ली में गिरोह के चंगुल में फंसी, हुआ दुष्कर्म
युवा वर्ग को ही नहीं मालूम
जिले के युवाओं से पूछा गया कि प्रदेश का पहला खुला संग्रहालय कहां है, इसका जवाब नहीं दे सके। उन्हें नहीं पता कि खुला संग्रहालय बालोद जिला मुख्यालय में है। इसके प्रति किसी भी प्रकार का जगरुकता अभियान नहीं चलाया गया।