scriptसुबह से देर रात तक रिमझिम बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलाई राहत | The drizzling rain brought relief from the humid heat | Patrika News
बालोद

सुबह से देर रात तक रिमझिम बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलाई राहत

जिले में कुछ दिनों से बदली छाई हुई है। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई। कुछ क्षेत्रो में बारिश ही नहीं हुई है। तीन दिनों से भगवान सूर्य के दर्शन ही नहीं हुए है।

बालोदJun 25, 2023 / 11:55 pm

Chandra Kishor Deshmukh

छाई रहेगी बदली : अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया

सुबह से देर रात तक रिमझिम बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलाई राहत

बालोद. जिले में कुछ दिनों से बदली छाई हुई है। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई। कुछ क्षेत्रो में बारिश ही नहीं हुई है। तीन दिनों से भगवान सूर्य के दर्शन ही नहीं हुए है। रविवार को सुबह से लेकर देर रात तक रिमझिम बारिश जारी रही। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार हैं। मौसम में बदली छाई रहेगी, जिससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी। बारिश व बदली के कारण रविवार को जिले के तापमान में भी गिरावट देखी गई। इस दिन जिले का अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया।

बीते साल हो चुकी थी 152 मिमी बारिश, इस साल 11 मिमी
बीते साल से तुलना करें तो इस साल जिले में 141 मिमी कम बारिश हुई है। इस साल मात्र 11 मिमी ही बारिश हुई है। बीते साल कुल 152 मिमी बारिश 26 जून की स्थिति में हो गई थी। इस बार भी किसान उम्मीद कर रहे हैं कि अच्छी बारिश हो जाए और किसानों की चिंता दूर हो जाए।

बारिश से कृषि कार्य में आई तेजी
जिले में बारिश सभी जगह नहीं हो रही है। जिससे कई किसान चिंतित हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। फिलहाल किसान वर्तमान में अपना पूरा ध्यान कृषि कार्य में लगा दिया है।

बीते साल 26 जून की स्थिति में बारिश
तहसील- बारिश मिमी में
बालोद 178.2
गुरुर -102
गुंडरदेही -164.2
डौंडी लोहारा -181.8
डौंडी -129.7
अर्जुंदा -158.5
आंकड़े 26 जून 2022 के अनुसार

Hindi News / Balod / सुबह से देर रात तक रिमझिम बारिश ने उमस भरी गर्मी से दिलाई राहत

ट्रेंडिंग वीडियो