बीते साल हो चुकी थी 152 मिमी बारिश, इस साल 11 मिमी
बीते साल से तुलना करें तो इस साल जिले में 141 मिमी कम बारिश हुई है। इस साल मात्र 11 मिमी ही बारिश हुई है। बीते साल कुल 152 मिमी बारिश 26 जून की स्थिति में हो गई थी। इस बार भी किसान उम्मीद कर रहे हैं कि अच्छी बारिश हो जाए और किसानों की चिंता दूर हो जाए।
बारिश से कृषि कार्य में आई तेजी
जिले में बारिश सभी जगह नहीं हो रही है। जिससे कई किसान चिंतित हैं। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है। फिलहाल किसान वर्तमान में अपना पूरा ध्यान कृषि कार्य में लगा दिया है।
बीते साल 26 जून की स्थिति में बारिश
तहसील- बारिश मिमी में
बालोद 178.2
गुरुर -102
गुंडरदेही -164.2
डौंडी लोहारा -181.8
डौंडी -129.7
अर्जुंदा -158.5
आंकड़े 26 जून 2022 के अनुसार