ऐसे दिया घटना को अंजाम
नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की जीत का जश्न मनाने गई नाबालिग के साथ शराब के नशे में धुत टैक्सी चालक ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद से आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। घटना को उस वक्त की है जब नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की जीत का जश्न मनाया जा रहा था। इस दौरान जीत के जश्न में शामिल हुई नाबालिग पर नजर रखते हुए शराब के नशे में धुत आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे नगर से करीब 3 किलोमीटर दूर छोड़ा दिया। जैसे ही परिजनों को इस मामले की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।