यह भी पढ़ें:
Ambikapur News: NH-130 पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटा ट्रक, देखें VIDEO कभी ट्रक पलट जाता था तो कभी वाहनों में टक्कर होती थी। यहां सालभर के भीतर लगभग 8-10 लोगों की
मौत हो जाती थी। मार्ग सीधा होने से दुर्घटना का ग्राफ न के बराबर है। अब यह मार्ग खूबसूरत, सुंदर घाट एवं रोमंचक सफर वाहन चालक कर रहे हैं।
एसडीओ टीकम ठाकुर ने कहा नेशनल हाइवे के तहत भैंसबोड़ मार्ग व दानीटोला मार्ग को सीधा किया गया है। जबसे सड़क सीधी हुई है, तब से यहां
दुर्घटना में कमी आई है। इस जगह अभी तक शायद ही सड़क दुर्घटना हुई है।
सीधी सड़क से 50 मीटर कम हो गई लंबाई
दानीटोला घाट से नई सड़क बनने से उसकी लंबाई 50 मीटर कम हो गई है। इस घाट को तोड़कर सीधी सड़क निर्माण से वाहन चालकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।