bell-icon-header
बालोद

पितृ भोज : बोर व कुआं का गंदा पानी पीने के बाद 72 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित, 22 बच्चे भी शामिल, दो गंभीर रेफर

डौडीलोहारा विकासखंड के ग्राम खामभाट में रविवार को पितृ भात खाने के बाद अचानक 72 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिनकापार में दी गई।

बालोदSep 30, 2024 / 11:40 pm

Chandra Kishor Deshmukh

Diarrhea डौडीलोहारा विकासखंड के ग्राम खामभाट में रविवार को पितृ भात खाने के बाद अचानक 72 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। इसकी जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिनकापार में दी गई।

कैंंप लगाकर किया जा रहा इलाज

स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय में अस्थाई कैंप लगाकर इलाज शुरू किया। दो गंभीर मां और बेटे को मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव रेफर किया गया। जिला पंचायत सदस्य ने डायरिया फैलने की जानकारी ब्लॉक एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। ग्रामीणों के अनुसार चैनसिंह मलियार के यहां 85 से अधिक लोग पितृ भात खाने आमंत्रित किए गए थे। चैनसिंह की बाड़ी में बोर एवं कुआं है। बोर के पानी का ही इस्तेमाल करते हैं। कभी लाइट बंद होने पर कुआं का पानी का भी उपयोग करते हैं। कुआं शौचालय के समीप है।
यह भी पढ़ें

घर से बेटे-बहू ने बुजुर्गों को निकाला, वृद्धाश्रम में मिला सहारा

पानी का लिया गया सैंपल

सरपंच निशा शर्मा ने बताया कि सूचना देने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम में पहुंचकर उल्टी-दस्त पीडि़तों का इलाज शुरू किया। पीएचई ने बोर सहित तीन स्थानों से पानी का सैंपल जांच के लिए लिया है। हैंडपंप, बोर एवं कुआं में दवाई डाली गई। रिपोर्ट आने तक पानी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पानी उबालकर पीने की सलाह

स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन की टीम घर-घर जाकर साफ पानी पीने, पानी को उबालकर उपयोग में लाने की सलाह दे रहे हैं। टीम ने घरों में ओआरएस के पैकेट एवं गोली का वितरण किया गया है। ग्राम की मितानिन घनेरी ठाकुर व निर्मल कोठारी ने उलटी-दस्त पीडि़तों को कैंप तक पहुंचाने में मदद की।
यह भी पढ़ें

स्वीकृति के एक साल बाद भी काम शुरू नहीं करने पर 2.56 करोड़ रुपए के काम निरस्त करने सीजीएमएससी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को लिखा पत्र

कैंप से 12 मरीजों को पीएचसी रेफर किया

सोमवार को सीएमएचओ एवं बीएमओ के पहुंचने के बाद मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिनकापार रेफर किया गया है। रेफर किए गए मरीज में केसरबाई (60), सवानाबाई (50), अंकहलीन (55), जयंत्री (60), डामिन (42), बिसंतीनबाई (45), मंथिर (46), प्रेम प्रकाश (18), पुष्पा (35), आशा (45), लेखमणि (37) सुखराम (50) शामिल हैं। सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है।

दो लोगों की हालत में सुधार

मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किए गए राजकुमारी पति संजय ठाकुर (32) एवं उनके पुत्र सुमित पिता संजय (11) वर्ष की स्थिति में सुधार हुआ है। प्राथमिक विद्यालय के अस्थाई कैंप में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को भी 70 लोगों की जांच कर दवाई दी। विधायक कुंवरसिंह निषाद ने डायरिया पीडि़तों से मुलाकात की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

स्थिति नियंत्रण में

बालोद सीएमएचओ डॉ. महेश सूर्यवंशी ने कहा कि ग्राम खामभाट में उल्टी दस्त की शिकायत गंदा पानी पीने से हुई है। अब स्थिति नियंत्रण में है। वहीं खंड चिकित्सा अधिकारी डौंडीलोहारा डॉ. वीके चोरका ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का कैंप जारी है। आज कोई नया केस नहीं आया है। मौके पर पर्याप्त स्टाफ एवं दवाइयां उपलब्ध हैं।

Hindi News / Balod / पितृ भोज : बोर व कुआं का गंदा पानी पीने के बाद 72 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित, 22 बच्चे भी शामिल, दो गंभीर रेफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.