बालोद

CG Accident: माता के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रहे युवक-युवती की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

CG Accident: नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन करने जा रहे हैं तो सावधानीपूर्वक वाहन भी चलाएं, जरा-सी लापरवाही मौत का कारण बन रही है।

बालोदOct 09, 2024 / 04:34 pm

Love Sonkar

CG Accident: जिले में लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। नवरात्रि पर्व पर देवी दर्शन करने जा रहे हैं तो सावधानीपूर्वक वाहन भी चलाएं, जरा-सी लापरवाही मौत का कारण बन रही है। बीते दिनों मोटर साइकिल से अपने दोस्तों के साथ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ जा रही नगर के आमापारा निवासी योगिता सोनी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण उनकी मौत हुई। दुर्घटना में संजारी देवरी निवासी कुणाल जैन की भी मौत हो गई। योगिता कुणाल के साथ मोटर साइकिल पर बैठी थी। यह घटना रविवार रात 10.30 बजे राजनांदगांव जिले के तुमड़ीबोड़ के पास की है।
यह भी पढ़ें: CG Accident: मार्निंक वॉक पर निकले युवक की मौत, तेज रफ़्तार हाइवा चालक रौंद कर फरार

मां सिया देवी के दर्शन करने जा रहे दो युवक घायल

इधर मंगलवार को दोपहर 12 बजे करीब तालगांव मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटर साइकिल सवार दुर्ग निवासी अविनाश कुमार, नवीन कुमार घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों वापस घर चले गए।

वाहन चलाते समय बरतें सावधानी

नवरात्रि में कई भक्त पैदल तो कई साइकिल, मोटर साइकिल से देवी मां के दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में चालक भी सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं। जिले में भी यातायात विभाग ने गंगा मैया के दरबार से एक किमी पहले ही बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मार्ग में सिर्फ मोटर साइकिल, साइकिल व पैदल यात्रियों को ही आने जाने की अनुमति है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Balod / CG Accident: माता के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रहे युवक-युवती की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.