यह भी पढ़ें:
Fake land registry: फर्जी रजिस्ट्री कर बेच दी रिटायर्ड फौजी की 5 एकड़ जमीन, एफआईआर दर्ज, तहसीलदार की जांच में 14 दोषी जमीन रजिस्ट्री का कार्य हो रहा प्रभावित
जिले में गुरुर, डौंडीलोहारा और गुंडरदेही तीन ब्लॉक मुख्यालय के उप पंजीयक के तबादले के बाद राज्य शासन ने मात्र दो पंजीयक अधिकारी ही भेजे हैं। गुंडरदेही कार्यालय में स्वतंत्र उप पंजीयक अधिकारी नहीं होने से रजिस्ट्री प्रभावित हो रही है। जिला मुख्यालय के
पंजीयन कार्यालय के उप पंजीयक वेद प्रकाश सहारे को गुंडरदेही कार्यालय का प्रभारी बनाया गया है, जो सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और गुरुवार को कार्यालय में उपस्थित होकर 163 गांव के किसान की जमीन की खरीदी बिक्री का पंजीयन कर रहे हैं।
यहां अधिक जमीन
बालोद जिले की गुंडरदेही में सबसे ज्यादा जमीन रजिस्ट्री की जगह है। यहां पर स्वतंत्र रजिस्ट्रार की आवश्यकता है। कुछ दिनों से रजिस्ट्री नहीं होने के कारण टुकड़ों में जमीन बेचने वाले माफिया के बल्ले बल्ले हो गई हैं। गुंडरदेही मुख्यालय छोड़कर जिला मुख्यालय बालोद में टुकड़ों में रजिस्ट्री धड़ल्ले से होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।