scriptMonsoon 2024: बारिश और बिजली कड़कड़ाने पर क्या बंद कर देना चाहिए फोन? CG में हो गया हादसा, जानिए जवाब | Monsoon 2024: Should we switch off our phones when it rains and lightning strikes? one death in Balod | Patrika News
बालोद

Monsoon 2024: बारिश और बिजली कड़कड़ाने पर क्या बंद कर देना चाहिए फोन? CG में हो गया हादसा, जानिए जवाब

CG Monsoon 2024: बारिश के दिनों में बिजली की गरज-चमक मोबाइल को बम के समान विस्फोटक बना सकती है, लगातार आ रहे इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं …

बालोदJul 20, 2024 / 03:06 pm

चंदू निर्मलकर

mobail phone blast in balod
CG Monsoon 2024: बारिश और बादल की तेज गरजना के समय मोबाइल का उपयोग कर रहे हो तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपका मोबाइल ब्लास्ट हो सकता है। शुक्रवार को ग्राम लिमोरा में किसान धरमूराम का मोबाइल आकाशीय बिजली गिरने से ब्लास्ट हो गया और उनकी मौत हो गई।

CG Monsoon 2024: इस तरह से बचा जा सकता है अधिक रेडिशन से

जानकारों के मुताबिक मोबाइल टावर के जितने करीब होकर बात करेंगे, उतना घातक रहता है। ( Monsoon 2024 ) लोगों को जब तेज बारिश हो तो मोबाइल का उपयोग न के बराबर करना चाहिए। रेडिएशन कम करने अपने फोन के साथ फेराइटबीड लगा सकते हैं। यह तरंगों को रोकने का काम करता है। मोबाइल रेडिएशन फील्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल विशेषज्ञ से ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश.. सुकमा के कई गांवों में आया जल प्रलय, टूटा संपर्क, सामने आया ये डरावना वीडियो

Mobail Blast in Balod: मोबाइल चलते समय दो भाई पर गिरी बिजली, दोनों की मौत

डौंडीलोहारा के ग्राम संजारी में इसी साल दो माह पहले ही अपने घर के खटाल में मोबाइल चला रहे दो भाइयों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। ( Mobail Blast in Balod ) लगातार आ रहे इस तरह के मामले के कारण लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

करहीभदर में भी कुछ साल पहले हुई थी घटना

इस तरह की घटना कुछ साल पहले करहीभदर में भी सामने आई थी। मोबाइल पर बात करते हुए एक युवक की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। बारिश के दिनों में बिजली की गरज-चमक मोबाइल को बम के समान विस्फोटक बना सकती है। मोबाइल की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड आकाशीय बिजली को अपनी ओर आकर्षित करती है।

मोबाइल से ज्यादा टॉवर के करीब बात करना घातक

जानकारों के मुताबिक मोबाइल में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें होती हैं। आप किसी ऐसी जगह मौजूद हों, जहां बिजली चमक रही हो तो मोबाइल का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बिजली को अपनी ओर खींच लेगा। ऐसी स्थिति में बिजली की तरंगें मोबाइल में प्रवेश कर जाएंगी और विस्फोट हो जाएगा। मोबाइल का उपयोग तेज बारिश व गरजना के समय ज्यादा घातक हो रहा है।

Hindi News/ Balod / Monsoon 2024: बारिश और बिजली कड़कड़ाने पर क्या बंद कर देना चाहिए फोन? CG में हो गया हादसा, जानिए जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो