अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के डौंडीलोहारा क्षेत्र से एक नाबालिग को उसके परिजन पेट दर्द की शिकायत पर मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में जांच के दौरान पता चला कि नाबालिग के गर्भ में बच्चा है। इसी दौरान पीडि़त नाबालिग को झटका आया और चिकित्सकों ने उसके जीवन की रक्षा करने एबार्शन करने का कदम उठाया।
अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग के गर्भ में मौजूद बच्चा पूरी तरह विकसित नहीं हुआ था और गर्भ धारण कर समय भी पूरा नहीं हुआ था। ऐसे में नाबालिग की जान बचाने एबार्शन का कदम उठाया गया।
जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना में शून्य कायमी में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। यहां मामला दर्ज होने के बाद जांच के लिए प्रकरण डौंडी लोहारा थाने भेजा जाएगा। थाना प्रभारी बसंतपुर राजेश साहू ने बताया कि अस्पताल चौकी से मामला आया है। पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। इसकी जांच डौंडी लोहारा पुलिस करेगी।