डौंडीलोहारा में हुई 41.6 मिमी बारिश, झलमला में एक घंटे तक बरसे मेघ, गुरुर तहसील रहा अछूता
कोई वकालत तो कोई संगीत व मेडिकल की कर रहा पढ़ाई
पुरुषोत्तम राजपूत ने बताया कि 11 बच्चों में एक वकालत, एक संगीत की शिक्षा, तो एक मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई कर रहा है। राजपूत पेशे से आयुर्वेद चिकित्सक हैं व उनका एक आयुर्वेदिक दवाई की दुकान भी है, जिसका संचालन उनके द्वारा गोद लिए बच्चे करते हैं, जिनमें पेमीन, मनीष, चितेश्वर शामिल हैं।
प्रदेश में पहुंचा मानसून, बाढ़ से बचाव के लिए टीम तैयार, संसाधन की कमी
तीन बच्चों की कराई शादी
उन्होंने बताया कि चितेश कुमार, देवकी व मनीष की शादी भी उन्होंने रीति-रिवाज से करवाई है। सभी बच्चे अपने माता-पिता की सहमति से ही पुरुषोत्तम राजपूत के पास आकर और रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
व्याख्याता पर स्कूल में राजनीति करने का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग
ये सभी बच्चे मिलकर चलाते हैं मानस मंडली
जानकारी के मुताबिक पुरुषोत्तम राजपूत के पास जो बच्चे हैं, वह सभी बच्चे मिलकर गुरु कृपा मानस मंडली का संचालन कर रहे हैं, जो गांव-गांव में जाकर रामचरित मानस की प्रस्तुति देते हैं।