पीएससी, एसएससी, व्यापमं, शिक्षक भर्ती, पुलिस भर्ती, जेईई, नीट, पीएटी, पीईटी, पीएमटी सहित विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए। (CG News Update) युवाओं को परीक्षार्थी अपने स्वमूल्यांकन कर योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सफलता के मूलमंत्र को लेकर युवाओं ने प्रश्न पूछे।
कार्यशाला का शुभारंभ माता कर्मा की पूजा अर्चना कर की गई। इस दौरान तहसील अध्यक्ष उमाशंकर साहू, सचिव रामनिवास साहू, कोषाध्यक्ष चुकेश साहू, हरिशंकर साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंकज चौधरी, सह सचिव विनय साहू, डीलेश्वर साहू, (Balod News Update) पुष्पा चौधरी, कमल किशोर साहू, चैतराम साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक वामन साहू, सह संयोजक दानेश्वर साहू, संजय साहू, डीगेंद्र साहू, कुसमाकर साहू,(Balod Breaking News) टामन साहू आदि उपस्थित रहे।