विभागीय जानकारी के अनुसार खरीफ सीजन में खाद भंडारण का लक्ष्य 41,750 टन रखा गया। जिसके जवाब में अभी तक 37,706 टन खाद का भंडारण किया जा चुका है। जिसमें से 33,232 टन खाद वितरण कर चुके हैं। वर्तमान में 4,474 टन खाद ही उपलब्ध है।
किसान रामेश्वर, रेखलाल ने बताया कि धान की फसल अब बड़ी हो रहे है। इसकी अच्छी ग्रोथ व अच्छे उत्पादन के लिए खाद का छिड़काव करना जरूरी है। समय पर खाद फसलों को नहीं मिली तो उत्पादन पर असर पड़ेगा।
नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सत्येंद्र वेदे ने बताया कि बालोद जिले के खाद गोदामों में तेजी से खाद का भंडारण एवं किसानों को समय पर खाद का वितरण किया जा रहा है। जहां खाद की कमी की शिकायत मिल रही है, वहां खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।