scriptरोजगार का सुनहरा अवसर : प्लेसमेंट कैम्प में एक हजार से ज्यादा पदों पर होगा सलेक्शन | Employment opportunity: More than 1000 posts in the placement camp | Patrika News
बालोद

रोजगार का सुनहरा अवसर : प्लेसमेंट कैम्प में एक हजार से ज्यादा पदों पर होगा सलेक्शन

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज बालोद में 3 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प का आयेाजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के लिए नियोजक विकन ग्रुप बिलासपुर से विभिन्न पदों पर रिक्तियां प्राप्त हुई है।

बालोदJun 27, 2019 / 10:40 pm

Satya Narayan Shukla

Balod

रोजगार का सुनहरा अवसर : प्लेसमेंट कैम्प में एक हजार से ज्यादा पदों पर होगा सलेक्शन

बालोद@Patrika. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में जिला परियोजना ( Livelihoodle College Balod) लाइवलीहुड कॉलेज बालोद में 3 जुलाई को प्लेसमेंट कैम्प (placement camp) का आयेाजन किया जाएगा। (Balod District Employment and Self Employment Center)जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के लिए नियोजक विकन ग्रुप बिलासपुर से विभिन्न पदों पर रिक्तियां प्राप्त हुई है। (Job placement camp)
मार्केटिंग (पुरूष/महिला) के 500 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास

जिसमें सेल्समैन (पुरूष/महिला) के 150 पद शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास या स्नातक निर्धारित है।(Employment opportunity) इसी प्रकार टेलीकॉलर (महिला) के 40 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास या स्नातक, मार्केटिंग (पुरूष/महिला) के 500 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास या स्नातक, (Balod news) कम्प्यूटर ऑपरेटर (पुरूष/महिला) के 10 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता टैली, डीसीए, पीजीडीसीए, बारहवीं पास या स्नातक, ऑफिस बॉय व गर्ल (पुरूष/महिला) के 25 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दसवीं या बारहवीं पास, अकाउंटेंट (पुरूष/महिला) के 05 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता स्नातक और टैली, रिसेप्शनिष्ट (महिला) के 18 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान, बारहवीं पास या स्नातक।
काउंटर सेल्स (पुरूष/महिला) के 60 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास

काउंटर सेल्स (पुरूष/महिला) के 60 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास या स्नातक, बिलिंग (पुरूष/महिला) के तीन पद हेतु शैक्षणिक अर्हता टैली, डीसीए, पीजीडीसीए, बारहवीं पास या स्नातक, प्लम्बर (पुरूष) के 10 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास, कारपेंटर (पुरूष) के 10 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास, इलेक्ट्रीशियन (पुरूष) के 35 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास, आईटीआई इलेक्ट्रानिक और स्नातक, टीचर (पुरूष/महिला) के 10 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास या स्नातक, एचआर (पुरूष/महिला) के 10 पद के लिएशैक्षणिक अर्हता एमबीए, टेक्नीशियन (पुरूष) के 35 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता आईटीआई, कैनोपी(पुरूष/महिला) के 150 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास, वेटर(पुरूष) के 150 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास, ड्रायवर (पुरूष) के 25 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास निर्धारित की गई है।
ब्लॉक कोआर्डिनेटर (पुरूष/महिला) के 50 पद : शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास और स्नातक

इसी प्रकार सुपरवाइजर (पुरूष) के 05 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता स्नातक, गार्ड (पुरूष) के 100 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास, काउंसलर (महिला) के 05 पद के लिए शैक्षणिक अर्हता स्नातक और इंग्लिश स्पीकींग, डिलिवरी बॉय (पुरूष) के 100 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास, स्नातक और ड्रायविंग लाईसेंस, हाऊसकीपिंग (पुरूष/महिला) के 05 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास, स्टोरकीपर (पुरूष) के 05 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास और स्नातक, मैनेजर (पुरूष) के 03 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता स्नातक और मास्टर डिग्री, कुक (महिला) के 12 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता दसवीं पास, ऑफिस असिस्टेंट (महिला) के 05 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास और स्नातक, बीडीई (पुरूष/महिला) के 07 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता स्नातक और एमबीए, फिटर (पुरूष) के 10 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता आईटीआई, ट्रेनर (पुरूष) के 01 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता पीजी या एमबीए, मेडिकल सेल्स (पुरूष/महिला) के 20 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता एएनवाय और एक्सपीरियंस, मार्केटिंग मैनेजर (पुरूष) के 05 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता एक्पीरियंस, ब्लॉक कोआर्डिनेटर (पुरूष/महिला) के 50 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता बारहवीं पास और स्नातक, बैंक सेल्स (पुरूष/महिला) के 30 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता स्नातक, बाईक और ड्रायविंग लाईसेंस, बी.ई.(इलेक्ट्रीकल और मैकेनिकल) (पुरूष) के 10 पद हेतु शैक्षणिक अर्हता बी.ई., बी.टेक या एम.टेक निर्धारित की गई है।
3 जुलाई को सुबह 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त पदों पर रोजगार प्राप्त करने इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक सूची, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि की मूलप्रति एवं एक-एक छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ के साथ जिला परियोजना लाईवलीहूड कॉलेज बालोद (शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पीछे) में 3 जुलाई को सुबह 11 बजे उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिक्तियों की विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय बालोद के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Balod / रोजगार का सुनहरा अवसर : प्लेसमेंट कैम्प में एक हजार से ज्यादा पदों पर होगा सलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो