छोटे-छोटे बच्चे ठंड में जा रहे स्कूल
छोटे-छोटे बच्चे ठंड में स्कूल जा रहे हैं। यह स्थिति जिले के निजी व शासकीय स्कूलों की है। अब पालक स्कूल का समय बदलने की मांग कर रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग ने मामले पर अभी तक कोई विचार नहीं किया है।गहराया जल संकट : प्लेसमेंट के बाद नियमित कर्मचारियों की हड़ताल, पानी फिल्टर नहीं हो रहा
चार दिन न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री रहने का अनुमान
जम्मू कश्मीर से बर्फीली ठंडी हवा तेज गति से आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक वायुमंडल के ऊपरी क्षेत्र में जैट स्ट्रीम हवा चल रही है। यही वजह है कि तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। यह स्थिति चार दिन रहने वाली है। चार दिन में जिले का न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।साइबर खतरों, डिजीटल अरेस्ट, जॉब फ्रॉड व ऑनलाइन ट्रेडिंग के प्रति रहें सतर्क
बुधवार से फिर बढ़ेगा तापमान
कड़ाके की ठंड के बाद आने वाले बुधवार-गुरुवार से फिर मौसम में बदलाव आएगा। इस दिन जिले के न्यूनतम तापमान में 13 डिग्री रहेगा। साथ ही धूप-छांव बदली की स्थिति रहेगी। इस दौरान जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हो सकती है।बच्चे यूनिफॉर्म के साथ पहने गर्म कपड़े
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला शिक्षकों ने भी सभी स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों से गर्म कपड़े पहनकर आने कहा है। बच्चे सुबह से ही स्कूल जाने तैयार हो जाते है।जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
अति ठंडी हवा चलने पर घर के भीतर ही रहे।पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े पहनें।
बुजुर्ग व्यक्तियों और आसपास अकेले जीवनयापन कर रहे पड़ोसियों का ध्यान रखें।
जहां संभव हो, वहां एक कमरे में हीटर यंत्र चालू कर रखें।
शरीर को गर्म रखने थोड़े-थोड़े अंतराल में गर्म पेय पदार्थ का सेवन करते रहें।
अनियंत्रित कंपकंपी, याददाश्त में कमी, जुबान लडखड़ाना, सुस्ती एवं एकदम थकान महसूस होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर चिकित्सकों से सलाह लें।
ठंडे पेय पदार्थों से बचें।