पुलिस ने बताया कि घटना 2 अगस्त की रात लगभग 9:30 बजे वार्ड-7 स्थित शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय के समीप हुई। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हरीश साहू मोटरसाइकिल से घर की ओर जा रहे थे। पीडि़त ने बताया कि महाविद्यालय से लगे आदिवासी छात्रावास के समीप अंधेरे में दो युवक खड़े थे, जिन्होंने गाली देते हुए मुझे रुकने कहा। कुछ दूूर जाकर रुकने पर दोनों युवक उनके पास आए और लात मार कर बाइक से गिरा दिया और मारपीट करने लगे।
पीडि़त ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर युवकों ने धारदार हथियार निकाला और सीधे हमला कर दिया। एक युवक ने पत्थर उठाकर सिर पर मारा। मैंने उससे पत्थर छीनकर उसके सिर पर वार किया जिसके बाद दोनों अपनी मोटरसाइकिल से भाग गए। घटना स्थल से मेरे घर की दूरी महज 70 मीटर है। किसी तरह अपने घर पहुंचा और परिवार वालों ने अस्पताल पहुंचाया। इसकी जानकारी राजहरा पुलिस को दी गई।