scriptमहिला बाल विकास मंत्री की जबान फिसली कहा रेत माफिया में नया क्या | Balod: Overall champion in sports fortification zone Shaley | Patrika News
बालोद

महिला बाल विकास मंत्री की जबान फिसली कहा रेत माफिया में नया क्या

16 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में दुर्ग जोन ओवरआल चैंपियन रहा। दुर्ग जोन के खिलाड़ी हर खेल में दमदार प्रदर्शन कर 190 अंक के साथ चैंपियन रहा। 

बालोदOct 18, 2016 / 09:19 am

Satya Narayan Shukla

Balod

Winner

बालोद.जिला मुख्यालय में आयोजित 16 वीं राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में दुर्ग जोन ओवरआल चैंपियन रहा। दुर्ग जोन के खिलाड़ी हर खेल में दमदार प्रदर्शन कर 190 अंक के साथ चैंपियन रहा। जबकि 176 अंक के साथ राजनांदगांव दूसरे स्थान पर व रायपुर जोन चौथे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के समापन समारोह दौरान महिला एव बाल विकास मंत्री रमशीला साहू व जिला प्रशासन की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। दर्शकों ने आतीशबाजी का लुत्फ उठाया।

हमारी पहचान है भारतीय व छत्तीसगढ़ी संस्कृति : 
महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि इस समय में हमें अपनी संस्कृति नहीं भूलना है। हमारी पहचान हमारी संस्कृति से है। भारत माता व छत्तीसगढ़ महतारी की संस्कृति को बचाए रखें। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए बनाई विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। वहीं जिला कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने कहा सभी खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया गया। आज प्रदेश हर छेत्र में बेहतर है और अच्छे अच्छे खिलाड़ी भी निकलकर आ रहे है। 

छात्रों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
ऐसे खेल के आयोजन से खिलाडिय़ों को अपने खेल को और आगे प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। इधर समापन के अवसर पर जहाँ कन्या शाला व आमापारा स्कुल की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर अतिथि व खिलाड़ी सहित दर्शक मुग्ध हुए। जब खिलाडी अपने पुरुस्कार लेकर जाते थे, तो उपस्थित सैकड़ों खिलाड़ी एक स्वर में छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा का नारा लगाते, जिससे पूरा मैदान भारत माता, वंदे मातरम की जयकारे से गूंज उठा।
 
अवैध रेत खुदाई कोई नई बात नहीं : रमशीला
राज्य की महिला एव बाल विकास मंत्री रमशीला साहू की जुबान फिर फिसल गई और विवादित बयान दे डाला। सोमवार को राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में पहुंची महिला बाल विकास मंत्री जब मंच से उतरे तो मिडिया ने उन्हें घेर लिया और उनसे जिले में रेत माफिया की सक्रियता में सवाल किया। इसके जवाब में मंत्री रमशीला ने कहा- यह कोई नई बात नहीं है। हम इस मामले में दिखवाते हंै।

Hindi News / Balod / महिला बाल विकास मंत्री की जबान फिसली कहा रेत माफिया में नया क्या

ट्रेंडिंग वीडियो