पंचायत से प्रस्ताव नहीं हुआ
ग्राम भरदाकला के ठगड़ा बांध से इन दिनों बड़े पैमाने पर मुरुम निकाली जा रही है। बड़े-बड़े हाइवा में लगातार मुरुम खनन के बाद ग्रामीणों का ध्यान इस ओर गया। इसके बाद पंचायत में इसकी पतासाजी की गई। पता चला कि पंचायत से प्रस्ताव नहीं हुआ है और न ही पंचायत के किसी भी पदाधिकारी को पता है। तीन-चार दिनों से धड़ल्ले से खनन कर सैकड़ों हाइवा से मुरुम परिवहन किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि पंचायत को पता नहीं है। यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है।यह भी पढ़े :
न पैकिंग, न एक्सपायरी डेट का जिक्र, पानी पाउच व बोतलों का कारोबार बिना जांच के जोरों पर
नहर नाली निर्माण में जा रही मुरुम
लोगों के मुताबिक मुरुम क्षेत्र में बन रही नहर लाइनिंग के कार्य में खपाई जा रही है। ज्ञात हो कि क्षेत्र में खरखरा मोहंदीपाट परियोजना के अंतर्गत आने वाले कई माइनरों में इन दोनों लाइनिंग का कार्य चल रहा है। इनमें इसी तरह से मुरुम लगाई जा रही है।
कोई प्रस्ताव नहीं हुआ है
ग्राम भरदाकला की सरपंच लक्ष्मीबाई मेरिया ने कहा कि ठगड़ा बांध की खुदाई के लिए पंचायत में किसी भी प्रकार का प्रस्ताव नहीं हुआ है और न ही खुदाई के बारे में जानकारी मिली है।