संयुक्त खदान मजदूर संघ के महासचिव राजेंद्र बेहरा ने इस संबंध में बताया कि पिछले कुछ दिनों से लौह अयस्क खदान समूह अंतर्गत दल्ली क्वारी के केंटीन में पहले कर्मचारियों को सुबह 9 बजे नाश्ता दिया जाता था लेकिन पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि यहां कर्मचारियों को नियमित समय सुबह 9 बजे के बजाय 10 बजे या उसके बाद नाश्ता दिया जा रहा था जिससे उन्हें अपने कार्यों के समय को लेकर काफी परेशानी होने लगी थी। दल्ली क्वारी के केंटीन में इस अव्यवस्था के आलम से खदान कर्मचारियों में काफी नाराजगी पनप रही थी।
परेशान होकर उठाया कदम
शुक्रवार को सुबह 10 बजे नाश्ता दिए जाने से तंग आकर कर्मचारियों ने सुबह 10 बजे से अपना काम बंद कर दिया और प्रबंधन के खिलाफ काफी नाराजगी जाहिर की। मौके पर पहुंचे अधिकारी द्वारा इस मामले मेंं समस्या समाधान के लिए शाम को अधिकारियों और यूनियन नेताओं व कर्मचारियों की बैठक रखने के आश्वासन पर कर्मचारियों ने 12.30 बजे के बाद पुन: अपना काम शुरू किया। इस दौरान ढाई घंटे कार्य बंद रहने से दल्ली क्वारी माइंस में लगभग 3000 टन लौह अयस्क का उत्पादन प्रभावित हुआ है।
शाम को माइंस आफिस के सभागार में हुई बैठक में प्रबंधन की ओर से बैठक में उपस्थित उप महाप्रबंधक अपूर्व मुखर्जी के समक्ष संयुक्त खदान मजदूर संघ के नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि दल्ली क्वारी के केंटीन में हो रही अव्यवस्था से कर्मचारियों को खासी परेशानी हो रही है इसलिए तत्काल केंटीन में सभी व्यवस्थाओं मेंं सुधार लाया जाए तथा नास्ते देने के समय का ध्यान रखने के साथ साथ खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में भी सुधार लाया जाए।
वहीं यूनियन नेताओं ने कहा है कि कर्मचारी काम पर तो जाएंगे लेकिन जब तक दल्ली क्वारी के केंटीन की व्यवस्था नहीं सुधरेगी तब तक कोई भी कर्मचारी केंटीन मेें नहीं जाएंगे। जिस पर उप महाप्रबंधक अपूर्व मुखर्जी ने जल्द ही केंटीन में व्यवस्था ठीक करने का आश्वासन दिया। इस बैठक मेंं संयुक्त खदान मजदूर संघ के नेताओं के साथ साथ प्रथम एवं द्वितीय पाली के कर्मचारी भी उपस्थित थे।