scriptपुलिस की मौजूदगी में खुली पंचायत में युवक पर बरसाई गोलियां, हुई मौत, एसडीएम व सीओ निलंबित | Youth killed infront of police amid meeting in Ballia | Patrika News
बलिया

पुलिस की मौजूदगी में खुली पंचायत में युवक पर बरसाई गोलियां, हुई मौत, एसडीएम व सीओ निलंबित

– पुलिस और अफ़सरों की मौजूदगी में भरी दोपहरी वारदात क़ो दिया अंजाम
– हत्यारा फ़रार, देखती रह गयी पुलिस
– अधिकारियों की भूमिका की भी होगी जांच

बलियाOct 15, 2020 / 10:16 pm

Abhishek Gupta

Ballia news

Ballia news

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क.

बलिया. राशन के कोटे की दो दुकानों के लिए अफ़सरों की मौजूदगी में हो रही खुली पंचायत में भरी दोपहरी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोली मारने के बाद हत्यारा फ़रार हो गया और पुलिस देखती रह गयी। इस मामले में सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम, सीओ व मौजूद पुलिस जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मौके पर मौजूद अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए गये हैं। जिम्मेदार पाए जाने पर उनपर भी आपराधिक कार्रवाई क जाएगी।
ये भी पढ़ें- Health Insurance Policy लेना हुआ महंगा, पॉलिसीधारकों ने कहा अब नहीं कराएंगे बीमा

यह है मामला

ग्राम सभा दुर्जनपुर व हनुमानगंज की कोटे की दो दुकानों के आवंटन के लिये गुरुवार की दोपहर पंचायत भवन पर खुली बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें एसडीएम बैरिया सुरेश पाल, सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह, बीडीओ बैरिया गजेन्द्र प्रताप सिंह के साथ रेवती थाने की पुलिस फोर्स मौजूद थी। दुकानों के लिये चार स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन किया। इसमें दो समूहों मां सायर जगदंबा स्वयं सहायता समूह और शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह के बीच मतदान कराने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि वोटिंग वही करेगा जिसके पास आधार अथवा अन्य कोई पहचान पत्र होगा। एक पक्ष के पास अधार व पहचान पत्र मौजूद था, लेकिन दूसरे पक्ष के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं था। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। मामला बिगड़ता देख बैठक की कार्रवाई को स्थगित कर अधिकारी चले गये। मौके पर मौजूद रेवती पुलिस दोनों पक्षों को समझाने और विवाद शांत करने में जुट गई।
एक पक्ष अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगा। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से भिड़ंत हो गयी। बात बढ़ी तो लाठी-डंडे के साथ ही ईट-पत्थर चलने लगा। इसी बीच एक पक्ष की ओर से फायरिंग शुरू हो गयी। दुर्जनपुर के 46 वर्षीय जयप्रकाश पाल उर्फ गामा पाल को इस बीच ताबड़तोड़ चार गोलियां मार दी गई। गोली चलते ही अफरातफरी मच गई। जयप्रकाश को लेकर लोग सीएचसी सोनबरसा पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Ballia / पुलिस की मौजूदगी में खुली पंचायत में युवक पर बरसाई गोलियां, हुई मौत, एसडीएम व सीओ निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो