कुछ इसी तरह जिसे लोग देखकर आज के समय में बोल देते हैं कि कैसे शादी होगी उसके भी हाथ पीले हो गए
•Mar 10, 2018 / 02:16 pm•
sarveshwari Mishra
बलिया. कहा गया है जोड़िया ऊपर से बनकर आती हैं। कुछ इसी तरह जिसे लोग देखकर आज के समय में बोल देते हैं कि कैसे शादी होगी उसके भी हाथ पीले हो गए।
यूपी के बलिया में शुक्रवार को मंदिर में हो रही शादी में एक खास जोड़ी देखने को मिली जिसमें दूल्हा 3.5 फीट और दुल्हन मात्र 3 फीट की थी। गड़वार के प्रज्ञानंद ने नगरा थाना अंतर्गत गोसाईचट्टी बलुआ की नेहा से तिलेश्वरनाथ मंदिर में शादी रचाया।
दूल्हे और दुल्हन ने शादी के फेरे लिए और साथ सातों जन्म तक साथ निभाने का वचन लिया। इस जोड़ी को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था।
हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों का विवाह संपन्न हुआ। दूल्हे की मां शकुंतला तिवारी ने बताया कि दोनों की शादी छह माह पूर्व एक रिश्तेदार ने तय कराई थी।
विवाह में वर-कन्या पक्ष के लोग आशीर्वाद एवं सेल्फी लेते हुए देखे गए। क्षेत्र में यह शादी चर्चा का विषय बना रहा। हर किसी के मुहं से यही निकल रही था कि आखिर रब ने जोड़ी बना ही दी।
Hindi News / Photo Gallery / Ballia / यहां हुई अनोखी शादी, 3.5 फीट के दुल्हे ने 3 फीट की दुल्हन के साथ लिए सात फेरे