राकेश टिकैत की सिकंदरपुर के चेतन किशोर मैदान में किसान-मजदूर महापंचायत को संबोधित करेंगे। इस मैदान के चुनाव के पीछे आयोजन बलिया जिले में और बिहार के नजदीक बनाए जाने के पीछे मंशा ये है कि यूपी के साथ-साथ बिहार के किसानों व मजदूरों को भी इसमें शामिल किया जा सके। कहा ये भी जा रहा है कि इस महापंचायत को सफल बनाने के लिये किसान संगठनों के साथ ही इसमें वाम दलों और कांग्रेस, सपा आदि पार्टियों के कार्यकर्ताओं की भी हिस्सेदारी होगी। रात से ही किसान संगठन गांव-गांव संपर्क कर महापंचायत में भीड़ जुटाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता शिवनारायण यादव ने दावा किया है कि चेतन किशोर मैदान में हो रही महापंचायत में हजारों की तादाद में किसान जुटकर किसान आंदोलन को और मजबूत करेंगे।
राकेश टिकैत के अलावा इस किसान महापंचायत में उनके साथ राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा (Purushottam Sharma) के अलावा अन्य कई नेताओं के रहने भी उम्मीद है। राकेश टिकैत बुधवार की सुबह दिल्ली से हवाई जहाज से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से गाजीपुर होते हुए वो बलिया जाएंगे। वह बलिया में महापंचायत को दोपहर करीब एक बजे संबोधित करेंगे। उसके पहले वाराणसी से वह सीधे गाजीपुर स्थित एक होटल में कुछ देर रुककर किसानों से मिलेंगे और पत्रकारों से भी बात करेंगे। गाजीपुर में किसान उनका स्वागत भी करेंगे।