scriptखेत में इस हालत में मिले कपल, शादी तय होने पर दोनों ने  उठाया ये कदम | Loving couple were found in unconscious condition in field villagers informed police | Patrika News
बलिया

खेत में इस हालत में मिले कपल, शादी तय होने पर दोनों ने  उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में खेत में प्रेमी जोड़े बेसुध हालत में मिले। जब गांव वालों ने दोनों को इस हालत में देखा तो इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

बलियाAug 10, 2024 / 02:10 pm

Swati Tiwari

बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। शिवन टोला गांव में एक कपल खेत में बेसुध स्थिति में मिला। सुबह जब गांव के लोग टहलने के लिए घर के बाहर निकले तो उनकी नजर दोनों पर पड़ी। पास जाकर देखा तो पास के गांव निवासी के रूप में दोनों की पहचान हुई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती का इलाज चल रहा है।

शादी तय होने पर उठाया ये कदम 

युवती ने बताया कि उसका प्रेमी एक छोटी बोतल में कोई जहरीली चीज लेकर आया था, जिसे दोनों ने खेत में बैठकर पी लिया। इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई। युवती की स्थिति खराब देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवती के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। दोनों इस बात से नाराज थे इसी वजह से दोनों ने ये कदम उठाया। 

थाना प्रभारी ने कही ये बात

सीओ मोहम्मद उस्मान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवती की परिजनों ने कहीं और शादी तय कर दी थी। इससे नाराज होकर प्रेमी युगल ने यह कदम उठाया है। थाना प्रभारी रामायण सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। 

Hindi News / Ballia / खेत में इस हालत में मिले कपल, शादी तय होने पर दोनों ने  उठाया ये कदम

ट्रेंडिंग वीडियो