शादी तय होने पर उठाया ये कदम
युवती ने बताया कि उसका प्रेमी एक छोटी बोतल में कोई जहरीली चीज लेकर आया था, जिसे दोनों ने खेत में बैठकर पी लिया। इलाज के दौरान प्रेमी की मौत हो गई। युवती की स्थिति खराब देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवती के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। दोनों इस बात से नाराज थे इसी वजह से दोनों ने ये कदम उठाया।
थाना प्रभारी ने कही ये बात
सीओ मोहम्मद उस्मान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। युवती की परिजनों ने कहीं और शादी तय कर दी थी। इससे नाराज होकर प्रेमी युगल ने यह कदम उठाया है। थाना प्रभारी रामायण सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है।