scriptजानिये कौन हैं महिला आईएएस अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, इस वजह से आई चर्चा में | Know about Women IAS Officer Annapurna Garg who appointed bansdih SDM | Patrika News
बलिया

जानिये कौन हैं महिला आईएएस अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, इस वजह से आई चर्चा में

वह ट्रेनी आईएएस के रूप में यूपी में तैनात की गई हैं ।

बलियाNov 22, 2018 / 05:12 pm

Akhilesh Tripathi

Annapurna Garg

अन्नपूर्णा गर्ग

वाराणसी. यूपी पुलिस के सिपाही के साथ महिला आईएएस के गार्ड की हाथापाई का मामला सुर्खियों में है । महिला आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग बलिया के बांसडीह एसडीएम के पद पर तैनात हैं। कहा यह जा रहा कि एक सिपाही ने मामले की जांच करने पहुंची एसडीएम के साथ बदसलूकी की और मौके से फरार हो गया ।
कौन हैं अन्नपूर्णा गर्ग
अन्नपूर्णा गर्ग हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाली हैं । अन्नपूर्णा ने 10वीं गीता कान्वेंट स्कूल से और 12वीं एमवीएन सेक्टर-17 से की है और उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । अन्नपूर्णा गर्ग के पिता राजेंद्र गर्ग बिजनेसमैन हैं, जबकि मां मीना गर्ग हाउसवाइफ हैं । अन्नपूर्णा गर्ग ने सिविल सेवा परीक्षा-2015 में 68वीं रैंकिंग हासिल की है । अन्नपूर्णा ने अपने तीसरे प्रयास में यह सफलता पाई है। वह ट्रेनी आईएएस के रूप में यूपी में तैनात की गई हैं ।
यह है पूरा मामला:
मिली जानकारी के अनुसार एसडीएम एक मामले की जांच करने पहुंची थी, इसी दौरान एक युवक आया और उनके गार्ड के साथ बद्तमीजी की। हाथापाईं होने लगी और मारपीट की नौबत आ गयी। एसडीएम के मुताबिक वह व्यक्ति खुद को सिपाही कह रहा था और चैलेंज कर रहा था कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उसने एसडीएम के साथ भी उसने मर्यादा लांघते हुए बात की और बद्तमीजी की फिर वहां से भाग गया।

नोटिस बोर्ड पर चिपकाया यह आदेश, लोग हैं गदगद
बांसडीह एडीएम ने नोटिस बोर्ड पर एक नोटिस लगाया है कि आम लोग अपनी समस्या के लिये सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक आकर उनके कार्यालय में स्वयं आकर मिल सकते हैं , उन्हें अधिवक्ता लाने की जरूरत नहीं है । लोग इस आदेश से काफी खुश हैं।

Hindi News / Ballia / जानिये कौन हैं महिला आईएएस अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, इस वजह से आई चर्चा में

ट्रेंडिंग वीडियो