बलिया

बलिया में डिप्टी सीएम ने तोड़ा प्रोटोकॉल, रोहित हत्याकांड में मृतक के परिजनों से मिले

सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रोटोकॉल से इतर बांसडीह कोतवाली के सामने हुए रोहित हत्याकांड में मृत रोहित के परिजनों से मिले।

बलियाAug 06, 2024 / 03:26 pm

Abhishek Singh

Ballia/ Abhishek Singh: बलिया पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रोटोकॉल से इतर बांसडीह कोतवाली के सामने हुए रोहित हत्याकांड में मृतक रोहित के परिजनों से मिले। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का काफिला बलिया के नारायणपुर हेलीपैड से निकलकर सबसे पहले 20 जुलाई को बांसडीह कोतवाली गेट के सामने हुए नृशंस हत्याकांड में मृत रोहित पाण्डेय के घर पहुंचा।
वहां उप मुख्यमंत्री ने मृतक के फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना प्रकट किया। इस दौरान मृतक के पिता दीप नारायण पांडेय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से लिप टकर रोने लगे। रो-रोकर अपने इकलौते पुत्र की हत्या का मामला उपमुख्यमंत्री को बताया।
कहा कि इस घटना के बाद डर से कोई वकील हमारा केस भी लड़ने को तैयार नहीं है, हमें न्याय कैसे मिलेगा। इस पर डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आप को न्याय जरूर मिलेगा।

5 लाख की मदद का भरोसा दिया

डिप्टी सीएम ने फोन से ही कई वकीलों से बात कर पीड़ित परिवार का केस लेने का अनुरोध किया। कहा कि हत्याकांड के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी, सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। मौके पर उपमुख्यमंत्री के साथ मौजूद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए के आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

चुनाव के बाद सपा में पनपे गुंडे

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि रोहित पांडेय की दुखद हत्या से हम सभी दुखी हैं। हम विश्वास दिलाते हैं कि इस मामले में न्याय मिलेगा। पाठक ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरह से समाजवादी पार्टी के आशीर्वाद से गुंडे और असामाजिक तत्व पनपे हैं और भोली भाली जनता पर कहर बरपा रहे हैं, समाजवादी पार्टी को उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Hindi News / Ballia / बलिया में डिप्टी सीएम ने तोड़ा प्रोटोकॉल, रोहित हत्याकांड में मृतक के परिजनों से मिले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.