scriptबलिया में अचानक पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा | Chhattisgarh Police suddenly arrived in Ballia | Patrika News
बलिया

बलिया में अचानक पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

Ballia News:छत्तीसगढ़ के सरगुजा जनपद के लखनपुर थाना क्षेत्र से कुछ दिनों पूर्व एक युवती के लापता होने पर उसके संबंध में अपहरण का मुकदमा दर्ज था। मामले में युवती की खोजबीन में जुटी पुलिस को उसके मोबाइल के माध्यम से उसकी लोकेशन बलिया जनपद के बांसडीह क्षेत्र में मिली थी।

बलियाDec 16, 2023 / 08:59 pm

Abhishek Singh

police_call.jpg

बलिया पुलिस

बलिया: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार के दिन दो बजे स्थानीय पुलिस व छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने छत्तीसगढ़ से अपहृत युवती की तलाश के लिए छापेमारी कर अपहृता को बरामद किया। इसके बाद टीम ने अपहृता युवती को अपने साथ लेकर छत्तीसगढ़ चली गयी। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा जनपद के लखनपुर थाना क्षेत्र से कुछ दिनों पूर्व एक युवती के लापता होने पर उसके संबंध में अपहरण का मुकदमा दर्ज था। मामले में युवती की खोजबीन में जुटी पुलिस को उसके मोबाइल के माध्यम से उसकी लोकेशन बलिया जनपद के बांसडीह क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद लखनपुर थाने के उपनिरीक्षक नेतराम पैकरार के नेतृत्व में पुलिस टीम बांसडीह कोतवाली पहुचीं। जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव से अपहृता को बरामद किया। जो कुछ दिनों से यहां आकर रह रही थी।
स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिली सफलता

स्थानीय पुलिस के सहयोग से टीम ने अपहृता की लोकेशन पर पंहुचकर उसे बरामद कर लिया । जिसके बाद टीम ने अपहृता को अपने साथ लेकर छत्तीसगढ़ चली गयी। इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ की लखनपुर थाने की टीम अपने यहां पंजीकृत एक मुकदमे के सापेक्ष अपहृता की तलाश में आयी थी। जिसे बरामद कर वे अपने साथ ले गये।
//?feature=oembed

Hindi News / Ballia / बलिया में अचानक पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो