scriptमंत्री स्वाती सिंह के पति को कैबिनेट मंत्री बताकर चापलूसी करने वाले इंस्पेक्टर को SP ने किया लाइन हाजिर | ballia SP line hazir to inspector who flatter swati singh husband daya | Patrika News
बलिया

मंत्री स्वाती सिंह के पति को कैबिनेट मंत्री बताकर चापलूसी करने वाले इंस्पेक्टर को SP ने किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बलिया से भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को एडवांस बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री बताकर चापलूसी करना एक इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया।

बलियाMar 08, 2022 / 11:27 pm

Dinesh Mishra

File Photo of Swati Singh and Dayashankar Singh

File Photo of Swati Singh and Dayashankar Singh

उत्तर प्रदेश में मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने की एडवांस बधाई देने वाले इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हाल ही में सम्पन्न हुए हैं। जिसका रिज़ल्ट 10 मार्च को आना है। भाजपा नेता दया शंकर को पार्टी ने बलिया से अपना प्रत्याशी बनाया है। लेकिन वोटिंग खत्म होने के बाद देर शाम जब दया शंकर सिंह क्षेत्र से बाहर निकले तभी रिजल्ट से पहले जीत के साथ कैबिनेट मंत्री बनने की बधाई देते हुए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष दुबहड राजकुमार सिंह का वीडियो वायरल हुआ था। को लाइन हाजिर कर दिया। बलिया जिले के एसपी ने चुनाव आयोग द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की है।
पति पत्नी में राजनीतिक लड़ाई जारी
साल 2017 में दया शंकर सिंह ने अपनी पत्नी स्वाति सिंह के लिए प्रचार किया था। उस समय भाजपा ने स्वाति सिंह को लखनऊ की सरोजनीनगर से टिकट दिया था। जीतने के बाद उन्हें योगी सरकार में मंत्री भी बनाया गया। लेकिन स्वाति के बढ़ते राजनीतिक कद को लेकर दया शंकर सिंह असहज थे। कई बार स्वाति सिंह भी उनके नाम का गलत इस्तेमाल किए जानें को लेकर असहज हो रही थीं। बस यहीं से दोनों मे राजनीतिक रूप से अलग हो गए। वहीं सरोजनी नगर से इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव मे भी स्वाति सिंह और दया शंकर सिंह दोनों ही टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन वहाँ से दोनों की आपसी लड़ाई को देखते हुए वीआरएस लेकर राजनीति में आए राजेशवर सिंह को टिकट दे दिया गया। साथ ही दया शंकर सिंह को बलिया से विधायकी का टिकट भी दिया गया। लेकिन स्वाति के हाथ खाली रहे।
यह भी पढे: वाराणसी में EVM भरी 1 गाड़ी पकड़ी गई, Akhilesh Yadav का दावा- इसी चोरी को छुपाने के लिए Exit Poll प्लान हो रहा

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुल सात चरणों में सम्पन्न हुए हैं। जिसका रिज़ल्ट 10 मार्च को आएगा। इसमें अभी तक लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा लीड करती हुई दिख रही है।

Hindi News / Ballia / मंत्री स्वाती सिंह के पति को कैबिनेट मंत्री बताकर चापलूसी करने वाले इंस्पेक्टर को SP ने किया लाइन हाजिर

ट्रेंडिंग वीडियो