scriptBallia News: दिनदहाड़े गले में पट्टा डाल कर छात्रा को नहर में धकेलने वाले का स्केच जारी, पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम | Patrika News
बलिया

Ballia News: दिनदहाड़े गले में पट्टा डाल कर छात्रा को नहर में धकेलने वाले का स्केच जारी, पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

पकड़ी थानाक्षेत्र के जगदारा गांव में दिनदहाड़े छात्रा के साथ हुई दुस्साहस पूर्ण मार पीट करने वालों के सरगना का स्केच जारी कर दिया गया। पुलिस ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

बलियाSep 15, 2024 / 11:28 am

Abhishek Singh

बलिया जिले के पकड़ी थानाक्षेत्र के जगदारा गांव में दिनदहाड़े छात्रा के साथ हुई दुस्साहस पूर्ण मार पीट करने वालों के सरगना का स्केच जारी कर दिया गया। पुलिस ने तीन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि गुरुवार की शाम स्कूल से लौटते समय तीन युवक जो झाड़ी में छुपकर बैठे थे ने छात्रा के गले में पट्टा डाल कर उसको नहर में फेंक दिया तथा उसके साथ मार पीट भी की। इस संबंध में छात्रा के पिता ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है।
पुलिस ने उन सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं और पॉक्सो act me मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल छात्रा का इलाज बलिया मुख्यालय पर चल रहा।

Hindi News / Ballia / Ballia News: दिनदहाड़े गले में पट्टा डाल कर छात्रा को नहर में धकेलने वाले का स्केच जारी, पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो