20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ballia News: जिला अस्पताल का ताजा हाल लेने पहुंचे डीएम के सामने खुला स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल

जिला अस्पताल का ताजा हाल लेने पहुंचे डीएम के सामने खुला स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल, दोषियों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश. साथ ही स्टोर में रखे एसी और पंखों को तत्काल वार्डो में लगवाने का निर्देश दिए.

less than 1 minute read
Google source verification
dmballia.jpg

भीषण गर्मी और लू के समय बड़ रहे मरीजों की संख्या के बीच बलिया डीएम रविन्द्र कुमार ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया सााथ स्टोर रूम का भी डीएम ने औचक निरीक्षण किया. स्टोर रूम के निरीक्षण में अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही से जिलाधिकारी भड़क गए.

डीएम ने पूछा 15 एयर कंडीशर और इतनी संख्या में स्ट्रेचर क्यों यहाँ पड़े है, अब तक क्यों नही लगा एसी, गर्मी में नही लगेगा तो क्या जाड़े में लगेगा. कहा जितना ए.सी. यहाँ पड़ा है उतने में तो पूरे अस्पताल में लगाया सकता है. डीएम अस्पताल के वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे उस समय सफाई की हालत देख नाराज हुए और सफाई करने वाले ठेकेदार को फ़ोन कर कहा कि तुम्हारा ठेका तो निरस्त होगा ही तुम्हारे खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराऊंगा. यहां की व्यवस्था आकर के देख लो.

वहीं डीएम ने मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि शासन के द्वारा जिला अस्पताल के लिए पूरी व्यवस्था की गई है तो स्थानीय स्तर पर कोई अव्यस्था न हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए था. आज मैंने देखा है अगर इसमें लापरवाही पाई जाएगी तो कार्यवाई भी की जाएगी. सफाई व्यस्था में भी सुधार के निर्देश दिए. वही सी.एम.एस. से जब जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और इलाज के दौरान हुई मौतों के आंकड़ो के बारे में पूछा गया तो सी.एम.एस. आंकड़ा बताने से बचते नजर आए और सिर्फ इतना कहा कि मरीजों की संख्या कम हुई है.