अहीर यादव समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में आज जुटेंगे यदुवंशी
यादव अहीर समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आजहोनहार विद्यार्थियों और समाज सेवियों का किया जाएगा सम्मान
अहीर यादव समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में आज जुटेंगे यदुवंशी
बालाघाट. अहीर यादव समाज की प्रतिभाओं और समाज सेवियों का ब्लॉक स्तरीय सम्मान समरोह का आयोजन आज ०७ मार्च रविवार को रखा गया है। कार्यक्रम अहीर यादव समाज युवा व महिला संगठन ब्लॉक लांजी के तत्वधान में लांजी के ग्राम गोर्रे गौठान मैदान में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यादव समाज संगठन जिला अध्यक्ष अमृतलाल यादव शामिल होंगे। वहीं विशेष अतिथियों में अहीर महासभा के प्रदेश सचिव केके यादव, गोंदिया अहीर समाज अध्यक्ष देवकिसन यादव, मंडला से जितेन्द्र यादव, महिला जिलाध्यक्ष गोंदिया लता वघाड़े, युवा जिला अध्यक्ष मतेश यादव, महिला अध्यक्ष आरती यादव, समाज सेवी राधा ठाकुर, संगीता यादव के साथ ही गुलाब यादव, शिवनाथ यादव, शिवशंकर यादव, खूबलाल यादव, मानिक, पंकज यादव आदि उपस्थित रहेंगे।
लांजी ब्लॉक अध्यक्ष रोशनलाल यादव व पदाधिकारी देवेन्द्र वघाड़े, सुनील वघाड़े, नवीन भास्कर, दुर्योधन बघेले, मोहित यादव सहित अन्य ने क्षेत्र के समस्त यादव समाज के लोगों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की है। लांजी अध्यक्ष रोशन यादव ने बताया कि कार्यक्रम में समाज की उन प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने वर्ष २०१९- २० में कक्षा १० वीं व १२ वीं में ७० प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। साथ ही समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानीत किया जाएगा।
Hindi News / Balaghat / अहीर यादव समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में आज जुटेंगे यदुवंशी