scriptनिरीक्षण के दौरान ट्रेन में मिला लावारिस संदिग्ध बैग | Unclaimed suspicious bag found in train during inspection | Patrika News
बालाघाट

निरीक्षण के दौरान ट्रेन में मिला लावारिस संदिग्ध बैग

निरीक्षण के दौरान ट्रेन में मिला लावारिस संदिग्ध बैग

बालाघाटSep 23, 2022 / 10:06 pm

Bhaneshwar sakure

निरीक्षण के दौरान ट्रेन में मिला लावारिस संदिग्ध बैग

निरीक्षण के दौरान ट्रेन में मिला लावारिस संदिग्ध बैग

बालाघाट. रेलवे पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के तहत शुक्रवार को गोंदिया-तिरोड़ी यात्री ट्रेन में एक लावारिस बैग मिला। लावारिस बैग के मिलते ही पुलिस और यात्री दहशत में आ गए। रेलवे पुलिस ने इस बैग को जब्त किया। वहीं यात्रियों से लावारिस बैग के बारे में पूछताछ की। लेकिन मौके पर मौजूद किसी भी यात्री ने बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इधर, लावारिस बैग को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। रेलवे पुलिस चौकी बालाघाट के प्रधान आरक्षक राकेश गढ़पाल ने बताया कि संदिग्ध बैग को जब्त किया गया। यात्रियों के सामने ही बैग की तलाशी ली गई। उसमें किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद गोंदिया से तिरोड़ी तक के सभी स्टेशनों में किसी यात्री का बैग छूट जाने की सूचना पहुंचाई। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर ही सामान उतारने के दौरान एक बुजुर्ग का बैग ट्रेन में छूट जाने की शिकायत मिली। जिस पर उक्त बुजुर्ग को तत्काल रेलवे पुलिस चौकी बुलाकर उसका बैग सुपुर्द किया गया। इस बैग में नकद 2200 रुपए और सामान थे। जिसे उक्त यात्री को लौटा दिया गया। उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती को देखते हुए रेलवे एसपी की ओर से संभाग के सभी रेलवे स्टेशनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी आदेश के तहत शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस चेकिंग अभियान से यात्रियों में थोड़ी दहशत जरुर थी। विदित हो कि बीते दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में अग्निवीर भर्ती के दौरान विवाद की उपस्थिति निर्मित हो गई थी। जिसे देखते हुए सुरक्षा के लिहाज रेलवे एसपी द्वारा चेकिंग के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News / Balaghat / निरीक्षण के दौरान ट्रेन में मिला लावारिस संदिग्ध बैग

ट्रेंडिंग वीडियो