scriptInitiative-जिला अस्पताल में नहीं होगी अब खून की कमी, डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, कर्मचारियों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान | There will be no shortage of blood in the district hospital now | Patrika News
बालाघाट

Initiative-जिला अस्पताल में नहीं होगी अब खून की कमी, डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, कर्मचारियों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

जिला अस्पताल में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल से रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह राहत जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स के अलावा सभी स्टॉफ की ओर से प्रदान की जाएगी। गुरुवार को जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। बालाघाट. जिला अस्पताल में एक […]

बालाघाटJul 25, 2024 / 10:19 pm

Bhaneshwar sakure

रक्तदान

जिला चिकित्सालय में स्वेच्छा से रक्तदान करते कर्मचारी।

जिला अस्पताल में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल से रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह राहत जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स के अलावा सभी स्टॉफ की ओर से प्रदान की जाएगी। गुरुवार को जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
बालाघाट. जिला अस्पताल में एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। इस पहल से रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह राहत जिला चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स के अलावा सभी स्टॉफ की ओर से प्रदान की जाएगी। गुरुवार को जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। यह रक्त जरुरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में पहली बार ब्लड डोनेट करने के संबंध में आंतरिक स्टॉफ की एक समिति बनाई गई है। जो स्वयं जिला चिकित्सालय में आने वाले जरुरतमंद रोगी को अपनी ओर से सेवा देंगे। अस्पताल के सभी 400 डॉक्टर, नर्सिंग ऑफिसर और कर्मचारियों की स्वेच्छिक ब्लड डोनेशन समिति में शामिल किया गया है। समिति ने गुरुवार से ही कार्यरत चिकित्सक नर्सिंग ऑफिसर व ब्लड बैंक टेक्नीशियन ने स्वेक्षिक रक्तदान का शुभारंभ किया। इस रक्तदान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करने का है। जब जिला चिकित्सालय के कार्यरत सभी कर्मचारी, डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर ब्लड डोनेट कर सकते हैं, तो मरीज के परिजन और उनके रिश्तेदार क्यों नहीं? उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में 350 से अधिक कर्मचारी है। प्रति माह 50 लोग भी ब्लड डोनेट करते हैं तो मरीज को ब्लड के लिए होने वाली असुविधा या परेशानी से काफी हद तक निजाद दिलाई जा सकती है। गुरुवार को पहले ही दिन जिला चिकित्सालय के स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 10 चिकित्सा अधिकारी, 25 नर्सिंग ऑफिसर और 5 ब्लड बैंक कर्मचारियों ने ब्लड डोनेट किया। बाकी अन्य स्टॉप का ब्लड ग्रूप करवा लिया गया है, जो जरुरत होने पर ब्लड डोनेशन करेंगे।

Hindi News/ Balaghat / Initiative-जिला अस्पताल में नहीं होगी अब खून की कमी, डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, कर्मचारियों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

ट्रेंडिंग वीडियो