बालाघाट

महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह का मनाया गया बलिदान दिवस

महापुरुषों के बलिदान से रष्ट्रवाद की भावना का हुआ उदय-मंत्री

बालाघाटSep 18, 2022 / 09:29 pm

Bhaneshwar sakure

महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह का मनाया गया बलिदान दिवस

बालाघाट. जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोंडवा के सलंग टोला में रविवार को महाराजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, जपं बालाघाट अध्यक्ष फूलचंद सहारे, उपाध्यक्ष शंकर बिसेन, मंडल अध्यक्ष राजेश मेश्राम, पूर्व जनपद अध्यक्ष पूरनलाल ठाकरे, निर्माण समिति सभापति भुवनेश्वर रजक, बसंत बागरेश, लामता सरपंच हुलास मल कोचर, मालती मर्सकोले सहित अन्य शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री कावरे ने कहा कि महाराजा शंकर शाह व कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान से रष्ट्रवाद की भावना का उदय हुआ। हम कभी यह भी याद करें कि 1857 का अंग्रेजों का काल कितना कष्टप्रद रहा होगा। इन महान बलिदानियों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया होगा। महापुरुष किसी एक समाज या जाति का नहीं होता है बल्कि वह सर्व समाज और संपूर्ण मानव जाति का होता है, उनका एक लक्ष्य था संपूर्ण राष्ट्र को स्वतंत्रता दिलाना। उन्होंने किसी जाति या समाज विशेष के लिए काम नहीं किया बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए काम किया। 1857 का वह काला दिन था जब उन्हें तोप के सामने बांध कर उड़ा दिया गया। मातृभूमि की रक्षा के लिए उन्होंने हंसते-हंसते अपनी जान दे दी, लेकिन शीश नहीं झुकाया। इसके अलावा उन्होंने अनेक बाते कहीं।
मंडई में भी मनाया गया बलिदान दिवस
बिरसा विकासखंड के ग्राम पंचायत मंडई में रविवार को महाराजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह मरावी का 165 वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में विधायक संजय उइके, जपं अध्यक्ष सविता धुर्वे सहित अन्य बतौर अतिथि शामिल हुए। इस दौरान अतिथियों ने समारोह को संबोधित करते हुए महाराजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह के संघर्ष, जीवन और देश की आजादी के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। वहीं अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि भी दी। इस अवसर पर बच्चों ने गोंडी गीत पर नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मंडई सरपंच परमानंद पंद्रे, जैरासी पंचायत के सरपंच मुंगेल सिंह धुर्वे, छपरा पंचायत सरपंच सुमन सिंह धुर्वे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Hindi News / Balaghat / महाराजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह का मनाया गया बलिदान दिवस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.