बस लामता मुख्यालय से छह किमी दूर निकली ही थी तभी लामता जनमखार के पास अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे उतर गई, जिसमें सवार सभी लोगों को चोटें आईं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल सहित 108 वाहन और करीबी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करते हुए उन्हें लामता स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मामूली चोट वाले घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।, जबकि 25 अधिक घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस की शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि बस की क्षमता 50 यात्रियों की थी, लेकिन उसमें चालक ने 70 यात्री सवार कर रखे थे। संभवत इसी के चलते बस हादसे का शिकर हुई है। फिलहाल, आगे की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें- आस्था या अंधविश्वास : मन्नत लेकर मां काली के दरबार पहुंचे भक्त ने काटी खुद की जुबान, माता को चढ़ाया अपना खून