जानकारी के मुताबिक, थाना पयागपुर क्षेत्र के बढ़ईपुरवा निवासी बदलूराम और नत्थू के बीच काफी समय से घर के सामने स्थित जमीन पर रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। बीते रविवार को नत्थू पक्ष के लोग जबरन रास्ते को बंद करने का प्रयास करने लगे। इसका विरोध करने पर बदलूराम, अवधराम और हेमा देवी पर दबंगों ने अचानक एकजुट होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। फिर क्या था? दोनों पक्षों की तरफ से हुए आपसी संघर्ष में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिसके चलते मनबढ़ किस्म के दबंगों ने पूरे गांव के सामने घर की महिलाओं को पीटा है।
बहराइच एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट का मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।