बहराइच

Train Accident: महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में बहराइच के दो युवकों की मौत,आज पहुंचेगा शव,परिजनों में मचा कोहराम

Train Accident: महाराष्ट्र की जलगांव में हुए ट्रेन हादसे में बहराइच के दो युवकों के मौत हो गई। पहचान के बाद पुलिस ने परिजन को सूचना दी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। आज देर रात तक शव पहुंचने की उम्मीद है।

बहराइचJan 24, 2025 / 10:15 am

Mahendra Tiwari

रोते बिलखते परिजन

Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव ट्रेन हादसे में बहराइच की दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है। जिसमें बहराइच जिले के दो युवक शामिल थे। पहचान के बाद गुरुवार को जब पुलिस ने सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को देर रात तक शव पहुंचने की उम्मीद है।
Train Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस से बुधवार को ट्रेन हादसे में कल 12 लोगों की मौत हुई थी। जिसमें बहराइच जिले के दो युवक भी शामिल थे।

डीडीएमओ जलगांव ने एसडीएम कैसरगंज को दी सूचना

बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडासपारा के मजरा कंडौसा के रहने वाले बाबू खां की मौत हो गई। उपजिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद ने बताया कि रेल दुर्घटना के मामले में डीडीएमओ जलगांव का फोन आया था। युवक की मौत की जानकारी दी है।आ परिवार के लोगों को सूचित कर दिया गया है। मृतक के भतीजे शफीक ने बताया कि शव लाने मृतक का भतीजा समेत उसके दो रिश्तेदार गए हैं। शुक्रवार देर रात तक शव आने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

Jalgaon Train Accident: गोंडा के युवक की मौत परिजन बोले- बेटा पहली बार जा रहा था मुंबई कमाने, रात को 1 बजे हुई बात, फिर आया फोन भैया नहीं रहे

घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

बहराइच जिले के नवाबगंज थाना के गांव गंगापुर गुलहरिया गांव के रहने वाले इम्तियाज अली 34 वर्ष हादसे में घायल हो गया था। महाराष्ट्र के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।नवाबगंज थानाध्यक्ष शीला यादव ने बताया कि गुरुवार शाम को इम्तियाज अली के निधन की सूचना महाराष्ट्र से भेजी गई। जिस पर परिवार में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान राम प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिवार के लोग शव लेने रवाना हो गए हैं।

Hindi News / Bahraich / Train Accident: महाराष्ट्र ट्रेन हादसे में बहराइच के दो युवकों की मौत,आज पहुंचेगा शव,परिजनों में मचा कोहराम

लेटेस्ट बहराइच न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.