उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और शिक्षामित्र के मानदेय की बढ़ोत्तरी का मुद्दा भाजपा के संकल्प पत्र का मुद्दा रहा है। लेकिन अभी सरकार के मात्र 6 माह का कार्यकाल ही बीता है, जिसमें सरकार ने बहुत सारे काम किये हैं। इस पर सरकार में मंथन चल रहा है। मंत्री अनुपमा जायसवाल ने आंगनबाड़ी कर्मचारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप अपने अपने काम पर वापस लौट आएं। आंगनबाड़ी कर्मचरियों की चिंता हमारी चिंता है और उनका मुद्दा हमारी सरकार का मुख्य एजेंडा है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बुनियादी मांगों का कोई न कोई हल जरूर निकलेगा।
शिक्षामत्रों के आंदोलन पर योगी सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट की तरफ से आए आदेश का सम्मान करते हुए सरकार शिक्षामित्रों के मुद्दे पर आगे बढ़ी है और निरन्तर काम कर रही है। प्रदेश सरकार ने शिक्षामित्रों के मानदेय की रकम 3500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 10 हजार रुपये प्रतिमाह करने का काम किया है।